नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि उनका आगामी कनाडा, फ्रांस और जर्मनी का दौरा भारत के आर्थिक विकास और युवाओं के लिए रोजगार के सृजन पर केंद्रित रहेगा। मोदी नौ अप्रैल को तीन देशों की यात्रा के लिए रवाना होंगे।
मोदी ने ट्वीट किया, "मेरा कनाडा, फ्रांस और जर्मनी का आगामी दौरा भारत के आर्थिक विकास और युवाओं के लिए रोजगार के सृजन पर केंद्रित रहेगा। पेरिस के दौरे पर हम भारत-फ्रांस आर्थिक सहयोग को सुदृढ़ करने पर चर्चा करेंगे और पेरिस के बाहर स्थित उच्च-तकनीक से लैस औद्योगिक इकाई का दौरा करेंगे।"
प्रधानमंत्री ने कहा, "जर्मनी में मैं और चांसलर एंजेला मर्केल हनोवर मेसे का संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे, जिसमें भारत एक साझीदार देश है।"
इस बीच, कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीवन हार्पर ने मोदी के इस उत्तरी अमेरिकी देश के दौरे पर आने की पुष्टि की, जिस पर मोदी ने रिट्वीट किया।
मोदी ने लिखा, "हार्पर को धन्यवाद। कनाडा में आपसे शानदार मुलाकात होगी। कनाडा के साथ संबंध बढ़ाने तथा नेताओं, उद्योगपतियों और भारतीय प्रवासियों से मिलने का इंतजार कर रहा हूं।"
प्रधानमंत्री नौ से 16 अप्रैल तक इन तीन देशों की यात्रा पर रहेंगे।
Latest India News