A
Hindi News भारत राजनीति 20 सितंबर को PM मोदी करेंगे ‘मन की बात’, कांग्रेस ने की रोक लगाने की मांग

20 सितंबर को PM मोदी करेंगे ‘मन की बात’, कांग्रेस ने की रोक लगाने की मांग

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर महीने प्रसारित होने वाले रेडियो प्रोग्राम 'मन की बात' पर कांग्रेस ने चुनाव आयोग (EC) से रोक लगाने की मांग की थी। कांग्रेस का कहना था कि बिहार

बिहार चुनाव के दौरान...- India TV Hindi बिहार चुनाव के दौरान नहीं रुकेगा मन की बात का प्रसारण

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर महीने प्रसारित होने वाले रेडियो प्रोग्राम 'मन की बात' पर कांग्रेस ने चुनाव आयोग (EC) से रोक लगाने की मांग की थी। कांग्रेस का कहना था कि बिहार चुनाव तक PM मोदी के इस प्रोग्राम पर रोक लगा दी जाए। फिलहाल चुनाव आयोग की ओर से कांग्रेस की इस अर्जी पर कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। सूत्रों की मानें तो 'EC को इस प्रोग्राम पर रोक लगाने की जरूरत महसूस नहीं हुई है।'

20 सितंबर को होनी है 'मन की बात'

20 सितंबर के दिन प्रधानमंत्री की 'मन की बात' का प्रसारण होना है। यह 12वां ऐसा मौका होगा जब प्रधानमंत्री रेडियो के जरिए जनता को संबोधित करेंगे। पहली बार 'मन की बात' का प्रसारण बीते साल 3 अक्टूबर के दिन हुआ था।

विपक्षियों के कड़े तेवर

इस मामले पर बिहार में बीजेपी के मुकाबले चुनाव लड़ रही राजनीतिक पार्टियों की ओर से तीखी प्रतिक्रिया की जा रही है। JD(U) नेता अली अनवर ने कहा कि, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'मन की बात' में अपनी राजनीति की मन की बात कर रहे हैं। ये सत्ता का दुरुपयोग है।

Latest India News