A
Hindi News भारत राजनीति म्यांमार में हमले को लेकर सीना ठोकने की जरूरत नहीं: उमर

म्यांमार में हमले को लेकर सीना ठोकने की जरूरत नहीं: उमर

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने म्यांमार की सीमा में सैन्य अभियान संबंधी बयानों को ‘शानदार सेल्फ गोल’ करार देते हुए कहा है कि म्यांमार द्वारा उसकी सरजमीं पर इस अभियान को अंजाम

म्यांमार में हमले को...- India TV Hindi म्यांमार में हमले को लेकर सीना ठोकने की जरूरत नहीं: उमर

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने म्यांमार की सीमा में सैन्य अभियान संबंधी बयानों को ‘शानदार सेल्फ गोल’ करार देते हुए कहा है कि म्यांमार द्वारा उसकी सरजमीं पर इस अभियान को अंजाम दिए जाने की बात नकारने से इन बयानों का उल्टा असर पड़ा है।

सीमा पार अपने तरह के पहले अभियान के तहत सेना के विशेष बलों ने मंगलवार को म्यांमार के भीतर  ‘म्यांमार के अधिकारियों की जानकारी में’ सुनियोजित हमला किया था, जिसमें करीब 100 उग्रवादी मारे गए थे। ऐसा बताया जा रहा है कि ये उग्रवादी 4 जून को घात लगाकर किए गए उस हमले के लिए जिम्मेदार थे, जिसमें 18 भारतीय जवान मारे गए थे।

रिपोर्टों के अनुसार, हालांकि म्यांमार ने उसकी सरजमीं के भीतर यह हमला होने की बात नकारते हुए कहा है कि भारतीय बलों ने उग्रवादियों पर हमला भारत की सीमा के भीतर किया था।

उमर ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, वाह, क्या शानदार ‘सेल्फ गोल’था। अगली बार आप अच्छा गुप्त अभियान चलाएं और उस अभियान को स्वयं अपनी कहानी बयां करने दें और सीने ठोकने का काम भी अभियानों पर छोड़ दें। उन्होंने म्यांमार द्वारा अभियान के उसकी सीमा के भीतर अंजाम दिए जाने की बात से इनकार किए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसे बयानों का उल्टा असर पड़ा है।

उन्होंने लिखा, सीना ठोकने का यह असर हुआ कि म्यांमार को इस बात को खारिज करना पड़ा कि अभियान को उसकी जमीन पर अंजाम दिया गया था और तरह इसका उल्टा असर पड़ा है।

Latest India News