A
Hindi News भारत राजनीति अच्छे दिन लाने के लिए सही दिशा में बढ़ रही है मोदी सरकार: आडवाणी

अच्छे दिन लाने के लिए सही दिशा में बढ़ रही है मोदी सरकार: आडवाणी

अहमदाबाद: बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा की करारी शिकस्त के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ बगावत का झंडा उठाने के कुछ ही दिन बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने आज कहा कि

आडवाणी भी बोले, अच्छे...- India TV Hindi आडवाणी भी बोले, अच्छे दिन आएंगे

अहमदाबाद: बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा की करारी शिकस्त के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ बगावत का झंडा उठाने के कुछ ही दिन बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने आज कहा कि सरकार देश में अच्छे दिन लाने के लिए सही दिशा में आगे बढ़ रही है।

अहमदाबाद नगर निगम के चुनाव में खानपुर क्षेत्र में मतदान केंद्र पर मतदान करने के बाद आडवाणी ने संवाददाताओं से कहा, ‘मेरा मानना है कि हर व्यवस्था अपने हिसाब से काम करती है। चूंकि, सरकार सही दिशा में जा रही है, मेरा मानना है कि परिणाम भी अच्छा होगा।’

उनसे सवाल किया गया था कि क्या मोदी सरकार अच्छे दिन लाने के अपने वादे को पूरा करने में विफल रही है। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान यह भाजपा का लोकप्रिय नारा था।

गुजरात में अहमदाबाद समेत 6 नगर निगमों के लिए मतदान की प्रक्रिया चल रही है। बिहार विधानसभा चुनाव में पराजय के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, शांता कुमार और यशवंत सिन्हा ने एक कड़ा बयान जारी कर कहा था कि पिछले एक साल में पार्टी प्रभावहीन हो गयी है और पार्टी में मुट्ठीभर लोगों को दंडवत किया जा रहा है।

Latest India News