नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सुझाव दिया है कि वह नेपाल की अपनी यात्रा को टाल दें और ‘अधिक उपयुक्त’ समय पर यह यात्रा करें।
सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री को नेपाल में जनकपुर जाने के लिए पहले अनुमति दी गयी थी। उन्होंने इस संबंध में इच्छा व्यक्त की थी।
हालांकि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव एस जयशंकर और प्रधानमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव पी के मिश्रा की हालिया यात्रा के बाद यह महसूस किया गया कि मुख्यमंत्री के लिए नेपाल की यात्रा पर जाने का यह उचित समय नहीं है।
सूत्रांे ने कहा कि मुख्यमंत्री से अपनी यात्रा को टालने तथा अधिक उचित समय पर जाने का अनुरोध किया गया है।
नेपाल में 25 अप्रैल को आए विनाशकारी भूकंप में सात हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है और हजारों अन्य घायल हुए हैं। वहां बड़े स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं। भूकंप के कारण नेपाल से लगे राज्य बिहार में करीब 50 लोगों की मौत हो गयी थी।
Latest India News