A
Hindi News भारत राजनीति चंद्रबाबू नायडू और उनके बेटे के नामांकन पत्र में गलती, 'पिता' की बजाय 'पति' लिखा गया

चंद्रबाबू नायडू और उनके बेटे के नामांकन पत्र में गलती, 'पिता' की बजाय 'पति' लिखा गया

नायडू ने चित्तूर जिले में कुप्पन विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र भरा है जबकि उनके बेटे लोकेश ने राज्य के राजधानी क्षेत्र अमरावती में मंगलागिरी सीट से नामांकन भरा है।

<p>chandrababu naidu</p>- India TV Hindi chandrababu naidu

अमरावती: आंध्र प्रदेश में तेलुगू देशम पार्टी के अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू और उनके बेटे नारा लोकेश द्वारा दायर नामांकन पत्रों में गलती का पता चलने के बाद राज्य में पार्टी नेताओं की काफी किरकिरी हुई हैं। दोनों के नामांकन पत्र की गलती की जानकारी शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

मुख्यमंत्री के नामांकन पत्रों के एक संलग्न पत्र में खर्जुरा नायडू को चंद्रबाबू नायडू के ‘पिता’ की जगह ‘पति’ लिखा गया है। यही गलती उनके बेटे लोकेश के पत्र में भी हुई है जिसमें चंद्रबाबू नायडू के नाम के आगे ‘पिता’ के बजाय ‘पति’ लिखा हुआ है।

नायडू ने चित्तूर जिले में कुप्पन विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र भरा है जबकि उनके बेटे लोकेश ने राज्य के राजधानी क्षेत्र अमरावती में मंगलागिरी सीट से नामांकन भरा है।

Latest India News