A
Hindi News भारत राजनीति ट्रेन यात्रा के लिए प्रवासी मजदूरों से लिए जा रहे हैं ₹505, केंद्र सरकार करे वहन- उद्धव ठाकरे के मंत्री

ट्रेन यात्रा के लिए प्रवासी मजदूरों से लिए जा रहे हैं ₹505, केंद्र सरकार करे वहन- उद्धव ठाकरे के मंत्री

नितिन राउत ने कहा कि प्रवासी मजदूरों से ट्रेन यात्रा के लिए 505 रुपये लिए जा रहे है, जो कि पूरी तरह गलत है।

Special Train- India TV Hindi Image Source : PTI Representational Image

नागपुर. महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार में मंत्री नितिन राउत ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। नितिन राउत ने कहा कि प्रवासी मजदूरों से ट्रेन यात्रा के लिए 505 रुपये लिए जा रहे है, जो कि पूरी तरह गलत है। केंद्र सरकार ने टिकट के पैसे पीएम केयर्स फंड में से देने चाहिए थे। मैंने खुद इनके टिकट के लिए 5 लाख रुपये दिए हैं। ये बातें नितिन राउत ने नागपुर रेलवे स्टेशन पर मीडिया से बातचीत के दौरान कही। आपको बता दें कि नागपुर से रविवार शाम को एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन 977 प्रवासी मजदूरों को लेकर लखनऊ के लिए रवाना हुई है।

प्रवासी मजदूरों के लिए चलाई गई ट्रेनों का किराया केन्द्र सरकार वहन करे: पायलट

राजस्थान के उप मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने केन्द्र सरकार से दूसरों राज्यों में फंसे श्रमिकों एवं मजदूरों को अपने-अपने प्रांतों में पहुंचाने के लिए चलाई जा रही रेल सेवा का किराया केन्द्र सरकार अथवा पीएम केयर्स फण्ड से वहन किए जाने की मांग की है।

पायलट ने कहा, 'कोरोना महामारी के कारण जारी लॉकडाउन के चलते श्रमिक, मजदूर पहले से ही आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं। लॉकडाउन के चलते लोगों की नौकरियां छिन गई है, उनके रोजगार समाप्त हो गये हैं और काम-धंधे ठप्प हो गये हैं।'

उन्होंने कहा कि श्रमिकों, मजदूरों एवं कामगारों ने जो थोड़ी-बहुत बचत की थी, वर्तमान परिस्थिति के चलते वह भी राशन एवं रोजमर्रा की जरूरत की चीजों में खर्च हो चुकी है। इस दौरान उनकी कोई आमदनी भी रही नहीं है। ऐसे विपरीत हालातों में उन्हें अपने-अपने घरों तक पहुंचाने के लिए उनसे रेल किराया नहीं लिया जाना चाहिए जिससे वे अतिरिक्त आर्थिक बोझ से बच सके।'

पायलट कहा है कि कोरोना महामारी के चलते श्रमिकों एवं मजदूरों को आर्थिक सम्बल देते हुए केन्द्र सरकार को चाहिए कि उनको अपने-अपने घरों तक पहुंचाने के लिए रेल किराया भारतीय रेल या पीएम केयर्स फण्ड द्वारा वहन किया जाये।

With inputs from Bhasha

Latest India News