महबूबा मुफ्ती ने लगाया नजरबंद करने का आरोप, बंद दरवाजों के पीछे से जारी किया वीडियो
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सरकार पर उन्हें नजरबंद करने का आरोप लगाया है।
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सरकार पर उन्हें नजरबंद करने का आरोप लगाया है। अपनी नजरबंदी को लेकर ट्विटर में उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया है। इस वीडियो में वे घर के भीतर बंद दिख रही हैं। उनके आवास को बाहर से लॉक कर दिया गया है। वीडियो में मुफ्ती सुरक्षाबलों से दरवाजा खोलन की मांग कर रही हैं। हालांकि सरकार की ओर से महबूबा की नजरबंदी की कोई सूचना नहीं मिली है।
वीडियो जारी करते हुए महबूबा मुफ्ती ने ट्विटर पर लिखा है कि किसी भी प्रकार के विरोध को दबाने के लिए गैरकानूनी रूप से नजरबंदी भारत सरकार का सबसे पसंदीदा तरीका बन गया है। मुझे एक बार फिर से हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि मैं बडगाम का दौरा करना चाहती थी, जहाँ सैकड़ों परिवारों को उनके घरों से निकाल दिया गया था।
आप ने लगाया केजरीवाल की नजरबंदी का आरोप
आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को नजरबंद किया हुआ है। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि केजरीवाल जब से सिंघू बॉर्डर से लौटे हैं तब से दिल्ली पुलिस ने उन्हें उनके निवास पर नजरबंद करके रखा हुआ है और किसी को भी उनसे मिलने की अनुमति नहीं दी गई है। आम आदमी पार्टी ने अपने ट्विटर हेंडल से यह आरोप लगाया है। हालांकि दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के इस आरोप से इनकार किया है। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि आम आदमी पार्टी का बयान पूरी तरह गलत है और अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री होने के नाते कहीं भी आने जाने के लिए स्वतंत्र हैं। अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को सिंघू बॉर्डर का दौरा किया था और वहां किसान कानून का विरोध कर रहे किसानों के बीच पहुंचे थे। केजरीवाल ने कहा था कि आम आदमी पार्टी पूरी तरह से किसानों के भारत बंद का समर्थन करती है।