नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट ने निर्देश जारी कर कहा कि, 15 जून तक सफाई कर्मचारियों को वेतन दें जिसके बाद आज दिल्ली सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल ख़त्म कर दी है। सैलरी ना मिलने को लेकर 1200 सफाई कर्मचारी 2 जून से 12 दिनों की हड़ताल पर बैठे हैं। दिल्ली हाईकोर्ट के दख़ल देने के बाद सरकार ने सफाई कर्मचारियों के वेतन के लिए 493 करोड़ रुपए जारी किए हैं। पूर्वी दिल्ली में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं।
राहुल गांधी ने किया समर्थन
इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज पटपड़गंज MCD ऑफिस में सफाई कर्मचारियों से मिलने पहुंचे और उन्का समर्थन करने के लिए ही राहुल गांधी उनके साथ धरने पर बैठे थे। पूरे मामले पर राहुल ने बोला कि, "मैं आपके साथ धरने पर बैठने को तैयार हूं, आपकी जिम्मेदारी मैं उठाऊंगा।"
सफाई कर्मचारियों को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि, "आप सफाई कर्मचारी नहीं हैं सिपाही हैं।"
राहुल ने कहा कि, दिल्ली और केंद्र सरकार से मांगने से कुछ नहीं मिलेगा, जब सफाई कर्मचारी अपनी शक्ति दिखाएंगे तभी काम होगा। राहुल के इस आक्रामक रुख ने पीएम मोदी और बीजेपी पर दबाव पड़ना तय है।
Latest India News