नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के मंदसौर में किसानों पर पुलिस की बर्बर कार्रवाई की निंदा करते हुए इसे भाजपा की दमनकारी नीतियों का परिणाम बताया। बहुजन समाज पार्टी की ओर से गुरुवार को जारी मायावती के बयान में कहा गया है कि मध्य प्रदेश में निर्दोष किसानों पर पुलिस की गोलीबारी में 6 किसानों की मौत न सिर्फ दुखद है बल्कि राज्य सरकार के किसान, मजदूर और गरीबों के प्रति दमनचक्र को भी दर्शाती है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी की अगुवाई वाली केन्द्र सरकार और बीजेपी शासित राज्यों में दलित, अल्पसंख्यक, मजदूर गरीब और किसान विरोधी गतिविधियों का सिलसिला बदस्तूर जारी है। मायावती ने कहा कि देश भर में भूमि अधिग्रहण के नाम पर किसानों की जमीन उद्योगपतियों को लगातार हस्तांतरित किये जाने के कारण किसानों का असंतोष, आंदोलन के रूप में सड़कों पर आज दिख रहा है। इसे दबाने की कोशिश के फलस्वरूप मंदसौर जैसी घटनायें विभिन्न राज्यों में पिछले तीन सालों से लगातार हो रही है।
बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख ने अपनी पार्टी के मध्य प्रदेश इकाई के नेताओं को पीड़ित किसान परिवारों की हरसंभव मदद मुहैया कराने का निर्देश देते हुये कहा कि वह स्वयं पीड़ित परिवारों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहती हैं लेकिन कानून व्यवस्था के नाम पर राज्य सरकार, विपक्ष के नेताओं को किसानों से मिलने की अनुमति नहीं दे रही है।
Latest India News