A
Hindi News भारत राजनीति CBI बीजेपी के इशारे पर जांच कर रही है: मायावती

CBI बीजेपी के इशारे पर जांच कर रही है: मायावती

लखनऊ: बहुजन समाजवादी पार्टी की प्रमुख मायावती ने मंगलवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रीय ग्राम स्वास्थ मिशन  (NRHM) में कथित स्कैम के मामले में सीबीआई भारतीय जनता पार्ती के दबाव में उनके ख़िलाफ जांच कर

CBI बीजेपी के इशारे पर...- India TV Hindi CBI बीजेपी के इशारे पर जांच कर रही है: मायावती

लखनऊ: बहुजन समाजवादी पार्टी की प्रमुख मायावती ने मंगलवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रीय ग्राम स्वास्थ मिशन  (NRHM) में कथित स्कैम के मामले में सीबीआई भारतीय जनता पार्ती के दबाव में उनके ख़िलाफ जांच कर रही है। मायावती ने कहा कि ये मामला चार साल पहले उठा था लेकिन अब राजनीतिक दबाव में आकर CBI  उनसे पूछताछ कर रही है। उन्होंने कहा कि कल शाम एक CBI अधिकारी का इस सिलसिले में फोन आया था लेकिन इसके पहले ही ये ख़बर मीडिया को लीक कर दी गई।

मायावती ने आरोप लगाया कि 2003 में बाजपेयी सरकार के समय उनके ख़िलाफ़ CBI का ताज कॉरिडॉर के मामले में इस्तेमाल किया गया था लेकिन वह किसी दबाव में नहीं आने वाली।

इस कथित घपले में परिवार कल्याण विभाग का नाम आया था। 2012 में CBI ने मायावती के सहयोगी बाबू सिंह कुशवाहा को गिरफ़्तार किया था। सुप्रीम कोर्ट द्वारा ज़मानत की याचिका ख़ारिज होने के बाद कुशवाहा के ख़िलाफ़ गाज़ियाबाद की अदालत में अभी भी मामला चल रहा है।

Latest India News