नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के बागी विधायक कपिल मिश्रा को बुधवार को मार्शलों ने दिल्ली विधानसभा से बाहर कर दिया। मिश्रा अपने मुंह के चारों ओर एक कपड़ा बांधे और हाथ में एक पोस्टर लिए विधानसभा अध्यक्ष के आसन के पास पहुंच गए। पोस्टर पर लिखा था कि आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय राजधानी में राज्यसभा की सीटें बेची है। इसके बाद उन्हें सदन से जबरन बाहर कर दिया गया।
बाहर कर दिए जाने के बाद कपिल मिश्रा ने ट्ववीट कर कहा, Marshalled Out Again - 10th Time today - बिना एक भी शब्द बोले एक विधायक को सदन से मार्शलों द्वारा निकलवा दिया गया। सदन शुरू होने के तीन मिनट के भीतर।
बता दें कि कल भी कपिल मिश्रा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक मनजिंदर सिरसा को मंगलवार को यहां मार्शलों ने दिल्ली विधानसभा से बाहर कर दिया था। मिश्रा को सदन से तब बाहर किया गया था जब वह विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल की चेतावनी के बावजूद अध्यक्ष के आसन की तरफ चिल्लाते हुए आगे बढ़ रहे थे।
मिश्रा को बाहर किए जाने के विधानसभा अध्यक्ष के निर्णय का विरोध करने पर मार्शलों ने सिरसा को भी सदन से बाहर कर दिया था।
गोयल ने कहा था, "सिरसा मार्शलों के काम में (जब वे मिश्रा को बाहर ले जा रहे थे) व्यवधान उत्पन्न कर रहे थे। मैं इस मामले को विशेषाधिकार समिति को भेज रहा हूं।"
Latest India News