A
Hindi News भारत राजनीति श्रीनगर में जीएसटी के विरोध में बाजार बंद

श्रीनगर में जीएसटी के विरोध में बाजार बंद

जम्मू एवं कश्मीर में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के विरोध में बुधवार को बाजार बंद रहे। जम्मू एवं कश्मीर समन्वय समिति (जेकेसीसी) ने राज्य में जीएसटी लागू करने की कवायद के विरोध में बंद का आह्वान किया था।

kashmir, GST, Protest- India TV Hindi kashmir, GST, Protest

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के विरोध में बुधवार को बाजार बंद रहे। जम्मू एवं कश्मीर समन्वय समिति (जेकेसीसी) ने राज्य में जीएसटी लागू करने की कवायद के विरोध में बंद का आह्वान किया था। जेकेसीसी घाटी में व्यापारी संघों और नागरिक समाज सदस्यों की संस्था है।

जीएसटी के विरोध में अहूत मार्च में हिस्सा ले रहे निर्दलीय विधायक इंजीनियर राशिद को पुलिस ने जहांगीर चौक पर रोक लिया। पुलिस ने राशिद और कुछ अन्य समर्थकों को हिरासत में ले लिया। प्रशासन ने कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए रैनवाड़ी, खानयार, नौहट्टा, एम.आर.गंज और सफा कदल इन पांच पुलिस थानों में प्रतिबंध लगा दिया। 

जिन क्षेत्रों में बंद नहीं हैं, वहां दुकानें और अन्य प्रतिष्ठान बंद हैं। सार्वजनिक एवं निजी परिवहन के साधन सामान्य चल रहे हैं।

राज्य विधानसभा में जीएसटी को लागू करने के लिए एक विशेष सत्र का आयोजन हो रहा है। 

Latest India News