नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मंगलवार को कहा कि उनके उत्तराधिकारी और मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अच्छे विक्रेता और अपनी बात लोगों तक प्रभावी तरीके से पहुंचाने में निपुण हैं। कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक को संबोधित करते हुए मनमोहन ने मोदी पर हमला करते हुए कहा, "मुझे यह स्वीकार करना होगा कि मेरे उत्तराधिकारी मुझसे बहुत अधिक निपुण विक्रेता, कार्यक्रम प्रबंधक (ईवेंट मैनेजर) और लोगों से संवाद स्थापित करने में माहिर हैं।"
उन्होंने मोदी सरकार पर संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के कार्यकाल में शुरू की गई परियोजनाओं को नया रूप देकर उन्हें अपना बताने तथा नए सिरे से उनका विपणन (मार्केटिंग) करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, "हमारी कई परियोजनाओं को नया रूप देकर आक्रामक रूप से उनका विपणन किया जा रहा है।"
Latest India News