A
Hindi News भारत राजनीति पश्चिम बंगाल में आकर ममता बनर्जी पर बरसे त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लव देव, कही ये बड़ी बातें

पश्चिम बंगाल में आकर ममता बनर्जी पर बरसे त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लव देव, कही ये बड़ी बातें

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए उन्हें अनुभवी घोटालेबाज बताया।

Mamata has dug up her own grave by allowing violence in West Bengal, says Tripura CM Biplab Deb- India TV Hindi Mamata has dug up her own grave by allowing violence in West Bengal, says Tripura CM Biplab Deb | Facebook

कोलकाता: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए उन्हें अनुभवी घोटालेबाज बताया। विप्लव ने दावा किया कि प्रदेश की जनता आगामी आम चुनाव में उन्हें उचित जवाब देगी। पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘आपने (ममता) बंगाल में जितने रोजगार पैदा नहीं किए, उससे ज्यादा घोटाले किए हैं। अगर ऐसे घोटालों का अनुभव मापा जाता तो आप सबसे ऊपर होतीं। मैं ऐसा अनुभव नहीं चाहता। मैं एक नया नेता हूं। मैं जनता के सहयोग से एक नए तरीके से सरकार चलाने की कोशिश कर रहा हूं।’

उन्होंने कहा, ‘बंगाल को हिंसा का डर नहीं है। उन्होंने भारत पर 200 सालों तक राज करने वाले ब्रिटिश शासन को खदेड़ दिया, दीदी यहां सिर्फ 7 साल से शासन कर रही हैं। वे उन्हें 2019 के चुनाव में मुंहतोड़ जवाब देंगे।’ पिछले साल बंगाल में ग्राम पंचायत चुनावों में हुई हिंसा और मौतों के लिए बनर्जी सरकार की आलोचना करते हुए देब ने दावा किया कि उनकी सरकार में पिछले 10 महीनों में एक भी राजनीतिक हत्या नहीं हुई है। उन्होंने कहा, ‘बंगाल में ग्राम पंचायत चुनावों के दौरान लगभग 70 राजनीतिक हत्याएं हुईं। त्रिपुरा में भी ग्राम पंचायत चुनाव हुए हैं, वहां विपक्ष की तरफ से एक भी हमला नहीं किया गया।’

उन्होंने कहा, ‘त्रिपुरा में पिछले 10 महीनों में एक भी राजनीतिक हत्या नहीं हुई है। अगर दीदी (ममता) यह साबित कर दें तो मैं मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दूंगा। मेरी सरकार मुश्किल से 10 महीने पुरानी है, फिर भी मैं महिलाओं को त्रिपुरा में गृह विभाग में 10 फीसदी आरक्षण देने में सक्षम हूं। आपने अपने राज्य में महिलाओं के लिए क्या किया?’ देब ने ममता बनर्जी की सरकार को पूर्ववर्ती कम्यूनिस्ट पार्टी सरकार की फोटो कॉपी बताया और कहा कि राज्य की जनता फोटो कॉपी वाली सरकार को उखाड़ फेंकेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली भाजपा सरकार का स्वागत करेगी।

Latest India News