नयी दिल्ली: विदेश मंत्रालय ने बुधवार को उन खबरों को खारिज कर दिया जिनके मुताबिक पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को विश्व हिंदू सम्मेलन में हिस्सा लेने की मंजूरी नहीं दी गयी। मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि सरकार के पास ममता के दौरे को मंजूरी देने के लिए कोई अनुरोध नहीं आया था। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा पास कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए ममता बनर्जी के शिकागो की यात्रा की मंजूरी को लेकर कोई अनुरोध नहीं आया था। इसलिए यात्रा को मंजूरी ना देने की खबरें सही नहीं हैं।’’ मुख्यमंत्री ने कल कहा था कि वह शिकागो जाना चाहती थीं लेकिन कुछ लोगों की नापाक साजिश के चलते ऐसा नहीं हो पाया और इससे उन्हें काफी दुख पहुंचा। (वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा- 'विजय माल्या का बयान गलत और झूठा, सेटलमेंट को लेकर बात नहीं हुई' )
गौरतलब है कि, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने परोक्ष रूप से केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार का हवाला देते हुए शिकागो की उनकी प्रस्तावित यात्रा रद्द किये जाने को ‘‘नापाक साजिश’’ बताया। शिकागो में स्वामी विवेकानंद के ऐतिहासिक संबोधन के 150 साल पूरे होने के मौके पर रामकृष्ण मठ और मिशन के वैश्विक मुख्यालय बेलूर मठ में लोगों को संबोधित करते हुए बनर्जी ने अमेरिका में इसका आयोजन नहीं हो पाने पर निराशा जतायी।
बनर्जी ने किसी का नाम लिये बिना कहा, ‘‘मैं शिकागो जाना चाहती थी...कुछ लोगों की नापाक साजिश के कारण मैं वहां नहीं जा पायी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस घटना से मुझे बहुत चोट पहुंची है।’’ तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने शिकागो की यात्रा के लिए सारी तैयारियां की थी लेकिन कार्यक्रम के आयोजकों ने जून में उन्हें सूचित किया कि कार्यक्रम रद्द कर दिया गया।
Latest India News