A
Hindi News भारत राजनीति राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में मालदीव जा सकते हैं PM मोदी, अब तक नहीं गए इस देश में

राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में मालदीव जा सकते हैं PM मोदी, अब तक नहीं गए इस देश में

मालदीव उन देशों में शामिल है, जहां मई 2014 में सत्ता संभालने के बाद पीएम मोदी अब तक नहीं जा सके हैं।

<p>प्रधानमंत्री...- India TV Hindi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

माले: मालदीव के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने नवंबर में होने वाले अपने शपथ ग्रहण समारोह में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया है। 'द एडिशन' की रिपोर्ट के मुताबिक, सोलिह की प्रवक्ता मारिया अहमद दीदी ने बुधवार को कहा कि रविवार को संपन्न हुए राष्ट्रपति चुनाव में सोलिह की जीत के बाद दोनों पक्षों के बीच फोन पर हुई बातचीत के दौरान शपथ ग्रहण समारोह के लिए मोदी को आमंत्रित किया गया।

बता दें कि मालदीव उन देशों में शामिल है, जहां मई 2014 में सत्ता संभालने के बाद पीएम मोदी अब तक नहीं जा सके हैं। विपक्षी मालदीव डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार सोलिह ने राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन पर जीत दर्ज की है। वह 17 नवंबर को शपथ लेंगे और उनका कार्यकाल 2023 तक होगा।

भारत ने चुनाव के नतीजों का स्वागत किया और दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए नजदीकी रूप से कार्य करने पर सहमति जताई।

प्रवक्ता ने कहा कि मोदी ने सोलिह को भारत का आधिकारिक दौरा करने के लिए आमंत्रित किया है, जिसे सोलिह द्वारा स्वीकार कर लिया गया है।

Latest India News