मुंबई। महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन वाली सरकार को लेकर अभीतक कुछ भी साफ नहीं हो पाया है। रविवार को महाराष्ट्र में अगली सरकार के मुद्दे पर एनसीपी की कोर कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए नवाब मलिक ने कहा कि बैठक के बाद हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन समाप्त होना चाहिए और एक वैकल्पिक सरकार का गठन किया जाना चाहिए।
सोमवार को होगी सोनिया और पवार के बीच चर्चा
उन्होंने आगे कहा, “हमने तय किया है कि कांग्रेस के साथ चर्चा के बाद ही अगला फैसला लिया जाएगा। कल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पवार साहब एक बैठक करेंगे और परसों दोनों दलों के नेताओं की बैठक होगी।”
Latest India News