A
Hindi News भारत राजनीति महाराष्ट्र: शपथ के बाद दूसरे दिन भी मचा रहा घमासान, दोनों गठबंधन करते रहे बहुमत होने का दावा

महाराष्ट्र: शपथ के बाद दूसरे दिन भी मचा रहा घमासान, दोनों गठबंधन करते रहे बहुमत होने का दावा

देवेंद्र फडणवीस के सीएम पद और अजित पवार के डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने के बाद से ही महाराष्ट्र में सियासी घमासान छिड़ा हुआ है। महाराष्ट्र की सियासत से जुड़ी हर अपडेट यहां पढ़ सकते हैं।

<p>महाराष्ट्र के डिप्टी...- India TV Hindi Image Source : ANI महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार अपने आवास से निकले

मुंबई: महाराष्ट्र की सत्ता के लिए मचा संग्राम अब देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस ने शनिवार की रात उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर कर भाजपा के देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने के महाराष्ट्र के राज्यपाल के फैसले को रद्द करने का अनुरोध किया है। इसके साथ ही विधायकों की खरीद-फरोख्त को रोकने के लिए तुरंत ‘शक्ति परीक्षण’ कराने का भी अनुरोध किया है। रविवार को सूबे की सियासत से जुड़ी कई और अहम खबरें सामने आ सकती हैं। महाराष्ट्र की सियासत से जुड़ी पल-पल की जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें:

Latest India News

Live updates : Maharashtra Government Formation LIVE Updates

  • 11:14 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर निकले अजित पवार

  • 11:09 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    NCP के तीन विधायकों को दिल्ली ले गई BJP: नवाब मलिक (भाषा) 

  • 10:31 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    NCP ने अपने विधायकों को दूसरे होटल में किया शिफ्ट।

  • 10:30 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    सीएम देवेंद्र फडणवीस से मिलने उनके घर पहुंचे अजित पवार।

  • 10:05 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अपने आवास से निकले

  • 9:00 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    जयंत पाटिल ने ट्वीट कर कहा- शरद पवार को राजनीति में हराने का बीजेपी का प्रयास  मतलब सूरज को टॉर्च दिखाने का प्रयास है, पवार साहब महाराष्ट्र की राजनीति में कल भी सूरज थे आज भी है कल भी रहेंगे।

  • 8:58 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    संजय राउत की शरद पवार के साथ पवार के घर हुई। ये मुलाकात करीब 15 मिनट तक चली। राउत ने कहा कि हमें शरद पवार से कुछ विषयों पर बातचीत करनी थी जो हुई है। अब ये हर रोज बातचीत होती रहेगी।

  • 8:05 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    एनसीपी नेता धनंजय मुंडे ने कहा मैं पार्टी के साथ हूं, मैं शरद पवार के साथ हूं। कृपया अफवाह न फैलाएं।

  • 8:04 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    शरद पवार के निवास पर मीटिंग के लिए पहुंचे संजय राउत।

  • 8:03 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    Image Source : India TVमुंबई के रेनेसां होटल में हंगामा

    Image Source : India TVNCP ने लगाया जासूसी का आरोप

    Image Source : India TVसादी वर्दी में पुलिसवालों के घूमने का आरोप

    Image Source : India TVदूसरे होटल में शिफ्ट किए जा रहे हैं विधायक

  • 7:53 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    अजित पवार से मुलाकात के बाद युवा स्वाभिमान  पार्टी के विधायक रवि राना ने कहा कि मैंनें उन्हें मुबारकबाद दी। सरकार बनने में भले ही समय लगा लेकिन अब राज्य के पास एक अच्छा सीएम और डिप्टी सीएम है। विधायकों की संख्या 175 के पार होगी। शिवसेना में जो कुछ हो रहा है उससे यह संख्या और भी बढ़ेगी।

  • 7:39 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    Image Source : India TVमुंबई के होटल में हंगामा

    Image Source : India TVसादी वर्दी में घूम रहे पुलिस के लोग- एनसीपी

    Image Source : India TVएनसीपी ने लगाया जासूसी का आरोप

  • 7:31 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    JW Marriott Hotel होटल पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल। इसी होटल में कांग्रेस के विधायक रुके हुए हैं। पार्टी के अन्य नेता अशोक चव्हाण, बालासाहेब थोरात, सुशील कुमार शिंदे और मल्लिकार्जुन खड़गे पहले से ही होटल में मौजूद हैं।

  • 7:29 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    एनसीपी ने अपने विधायकों को होटल हयात में शिफ्ट करेगी। पार्टी ने सुरक्षा कारणों का दिया हवाला।

  • 6:52 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    अजित पवार के ट्वीट पर अशोक चव्हाण का ट्वीट, कहा- इंग्लिश में कहा जाता है, if you can't convince them, confuse them.... दूसरे के कंधे पर बंदूक रखकर बीजेपी ने अब यही प्रयास शुरू कर दिया है।

  • 6:51 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    बीजेपी कोर कमेटी नेताओं की मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ बैठक खत्म।

  • 6:50 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    भाजपा ने 4 बड़े नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल, गणेश नाइक, नारायण राणे और बब्बन राव पांचपुते को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान बहुमत के लिए संख्याबल तैयार करने की ज़िम्मेदारी दी है। इनके जरिए बीजेपी चलाएगी "ऑपरेशन लोटस"- क्योंकि इन 4 नेताओं में राधाकृष्ण विखे पाटिल और नारायण राणे कांग्रेस में पहले थे तो वही बब्बन राव पांचपुते और गणेश नाइक एनसीपी से बीजेपी में शामिल हुए हैं। - सूत्र

  • 6:48 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    बीजेपी के विधायकों के साथ बैठक होने के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पार्टी ने कोर कमेटी के नेताओं के साथ बैठक की ..इस बैठक में चंद्रकांत पाटिल,विनोद तावडे,आशीष शेलार शामिल थे।

  • 6:43 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    भाजपा का समर्थन कर रहे निर्दलीय विनय कोरे ने कहा कि हम देख सकते हैं कि एनसीपी में दो गुट बन गए हैं। हमें फ्लोर टेस्ट के माध्यम से पता चल जाएगा कि किसके पास कितना बड़ा गुट है, अजीत दादा (अजीत पवार) के साथ कितने लोग हैं, पवार साहब के साथ कितने हैं और ये दोनों एक साथ ऐसा कर रहे हैं।

  • 6:34 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    एनसीपी विधायक दिलीप बनकर ने कहा कि मैं हमेशा पवार साहब (शरद पवार) के साथ रहा हूं। मैं उनसे मिला और उनसे कहा कि मेरा बच्चा बीमार था, मुझे नासिक जाना था, इसलिए मैं मीटिंग में नहीं आ सका। हम एनसीपी का समर्थन कर रहे हैं, और बीजेपी का नहीं। आपको बता दें कि दिलीप बनकर कथित तौर पर अजीत पवार के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित थे।

  • 6:23 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    Image Source : india TVमहाराष्ट्र में भाजपा ने ऑपरेशन लोटस की तैयारी की -सूत्र

    Image Source : India TVबहुमत के लिए जरूरी विधायक जुटाने की तैयारी

  • 6:17 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    जयंत पाटिल ने कहा- आप राष्ट्रवादी कांग्रेस के संस्थापक सदस्य है, पवार साहब की छाया में हम सब बढ़े हैं, राज्य के हित के लिए बीजेपी के साथ न जाने का निर्णय साहब ने लिया है। साहब के फैसले सम्मान करते हुए आप वापिस आओ।

  • 6:15 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    50 विधायक हमारे साथ हैं, लेकिन सभी लोग होटल में नहीं हैं, 4 विधायक जो भाजपा के लोगों द्वारा रखे गए हैं, हमारे साथ लगातार संपर्क में हैं और निश्चित रूप से वापस आएंगे - नवाब मलिक

  • 6:12 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    Image Source : India TVअजित पवार को शरद पवार का जवाब

    Image Source : India TVभाजपा के साथ जाने का सवाल नहीं - शरद

    Image Source : India TVNCP ने शिवसेना के साथ जाने का फैसला किया है- शरद पवार

     

  • 6:05 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    शरद पवार ने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी के साथ गठबंधन करने का कोई सवाल ही नहीं है। एनसीपी ने सर्वसम्मति से शिवसेना और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने का फैसला किया है। लोगों के बीच भ्रम और गलत धारणा बनाने के लिए श्री अजीत पवार का बयान गलत और भ्रामक है।

  • 5:41 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

  • 5:41 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    अशोक चव्हाण ने कहा कि विधानसभा के वरिष्ठ-सदस्य को पूर्ववर्ती के अनुसार प्रो-टेम्पल स्पीकर बनाया जाना चाहिए। बीजेपी सुप्रीम कोर्ट से अधिक समय हासिल करने की कोशिश कर रही है, आप इसके पीछे के मकसद को समझ सकते हैं, वे अन्य दलों के विधायकों को साधने की कोशिश कर रहे हैं।

  • 5:11 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    चिंता करने की बिलकुल जरूरत नहीं है, सब ठीक है। हालांकि थोड़ा धैर्य आवश्यक है। आप सभी के समर्थन के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।

  • 5:10 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    मैं एनसीपी में हूं और रहूंगा। शरद पवार साहब हमारे नेता हैं। हमारा भाजपा-राकांपा गठबंधन अगले पांच वर्षों के लिए महाराष्ट्र में एक स्थिर सरकार प्रदान करेगा जो राज्य और इसके लोगों के कल्याण के लिए ईमानदारी से काम करेगी।

  • 5:05 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    Image Source : India TVशिवसेना ने महापाप किया है - भाजपा

  • 5:03 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    Image Source : India TVशिवसेना ने जनादेश का अपमान किया

  • 5:01 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    आशीष शेलार ने बैठक के बाद कहा कि इस बैठक में हने फ्लोर टेस्ट पास करने की रणनीति पर चर्चा की। हमने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए बधाई देते हुए एक प्रस्ताव भी पारित किया।

  • 5:01 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    Image Source : India TVभाजपा विधायक दल की बैठक खत्म

  • 4:43 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे J W Marriott होटल पहुंचे

  • 4:42 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

  • 4:41 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    भाजपा की बैठक में 105 विधायकों के अलावा 19 निर्दलीय और सहयोगी दलों के कुल 124 विधायक मौजूद है।

  • 4:38 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

  • 4:34 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे के साथ, ललित होटल पहुंचे जहां शिवसेना के विधायक ठहरे हुए हैं।

  • 4:20 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    शिवसेना के सूत्र: पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राकांपा के विधायकों को संबोधित करते हुए कहा, "चिंता मत करो, यह रिश्ता लंबा चलेगा, हमारा गठबंधन लंबा चलेगा"।

  • 4:18 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

  • 4:17 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

  • 4:17 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

  • 4:11 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    अजीत पवार ने ट्वीट कर कहा- साभार माननीय प्रधा मंत्री नरेंद्रमोदी जी। हम एक स्थिर सरकार सुनिश्चित करेंगे जो महाराष्ट्र के लोगों के कल्याण के लिए कड़ी मेहनत करेगी।

  • 4:09 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    एनसीपी सूत्रों का दावा- विधायकों के साथ बैठक के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आपस में चर्चा करेंगे।

  • 4:07 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    Hotel Renaissance में पार्टी प्रमुख शरद पवार की अध्यक्षता में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के विधायकों की बैठक। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और संजय राउत भी मौजूद।

  • 4:05 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल, और पार्टी के विधायकों की बैठक में पार्टी के अन्य नेता।

  • 3:52 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    उद्धव ठाकरे एनसीपी के विधायकों से बातचीत कर रहे है,शरद पवार और बाकी नेता भी है मौजूद।

  • 3:34 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    Image Source : India TVचंद्रकांत पाटिल भी भाजपा दफ्तर में मौजूद

  • 3:34 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    Image Source : India TVआगे की रणनीति पर भाजपा का मंथन

  • 3:33 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    Image Source : India TVमुंबई में भाजपा की बैछक

  • 3:20 PM (IST) Posted by Yashveer Singh

    मुंबई में भाजपा विधायक बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे।

  • 2:48 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    शिवसेना से उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, संजय राऊत और शरद पवार के बीच बैठक शुरू।

  • 1:31 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    करीब डेढ़ घंटे बैठक के बाद जयंत पाटिल और दिलीप वलसे पाटिल, अजित पवार के घर से निकले। बताया जा रहा है कि दोनों होटल रेनेसां पहुचेंगे और शरद पवार को मुलाकात की जानकारी देंगे।

  • 1:30 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    शरद पवार रेनिसन्स होटल में एनसीपी विधायकों से मिलने पहुंच चुके है। दोपहर 2.30 बजे एनसीपी के विधायक दल की बैठक होगी। इसके अलावा जयंत पाटिल भी अजित पवार से मिलने उनके घर पहुंचे। जयंत पाटिल ने अजित पवार के साथ ढ़ेड घंटा मीटिंग की है।

  • 1:25 PM (IST) Posted by Tejeshwar

    एनसीपी नेता नवाब मलिक का ट्वीट- क्या संजोग है इसी रेनिसिन्स होटल से बीजेपी ने कर्नाटक की सरकार गिराई थी और इसी होटल से हम महाराष्ट्र की सरकार बनाएंगे: नवाब मलिक

  • 1:09 PM (IST) Posted by Lakshya Rana

    अजित पवार को मनाने के लिए एनसीपी नेता जयंत पाटिल उनके घर पहुंचने हैं। उनका कहना है कि सभी विधायक उनके संपर्क में हैं और अजित पवार भी मान जाएंगे।

  • 12:47 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और महाराष्ट्र सरकार को भेजा नोटिस। तुषार मेहता को कल सुबह 10:30 तक फडणवीस और अजित पवार का समर्थन पत्र दिखाने को कहा।

  • 12:30 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    सोमवार को सुबह 10:30 बजे तुषार मेहता गवर्नर को दोनों पार्टियों दिए गए लेटर सबमिट करेंगे। गवर्नर का ऑर्डर भी कोर्ट में पेश किया जाएगा।

  • 12:26 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    मुकुल रोहतगी: स्पीकर की नियुक्ति की एक प्रक्रिया होती है और उसके बाद उन्हें बहुमत साबित करने के लिए कहिए। हाउस को अपनी इज्जत रखनी है और कोर्ट को अपनी इज्जत रखनी चाहिए। एफिडेविट दाखिल करने के लिए 2-3 दिन का वक्त दिया जाना चाहिए। हम राष्ट्रपति के बाद आने वाली सबसे बड़ी संवैधानिक पोस्ट के बारे में बात कर रहे हैं। कोर्ट को इसमें दखल नहीं देना चाहिए। (रिपोर्टर: गोनिका)

  • 12:22 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    जस्टिस भूषण: हम राज्यपाल द्वारा पास किए ऑर्डर के बारे में नहीं जानते।

    मुकुल रोहतगी: उन्हें ऑर्डर पब्लिश करने का वक्त दीजिए। इस तरह कोर्ट को रात में डिस्टर्ब नहीं किया जा सकता।

  • 12:22 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    मुकुल रोहतगी: आर्टिकल 361 के तहत राज्यपाल अपनी ताकत का इस्तेमाल करने के लिए किसी को जवाबदेह नहीं है। किसी भी याचिककर्ता के पास इसका मौलिक अधिकार नहीं है।

    जस्टिस रमन्ना: In this court sky is the limit to ask anything. (इस अदालत में कुछ भी पूछा जा सकता है।) सुप्रीम कोर्ट पहले इस मुद्दे को सेटल कर चुका है। राज्यपाल किसी को भी मुख्यमंत्री पद की शपथ नहीं दिलवा सकते।

  • 12:18 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    मुकुल रोहतगी ने तुरंत प्रभाव से फ्लोर टेस्ट करवाए जाने का विरोध किया। उन्होंने कहा, पार्टियों को 2-3 दिन का वक्त दिया जाना चाहिए।

  • 12:17 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    अभिषेक मनु सिंघवी: राज्यपाल को बहुमत के लिए दस्तावेज और फिज़िकल वेरिफिकेशन से संतुष्ट होना होता है। कहां है दस्तावेज?  राज्यपाल ने किसी प्रकार के मैटिरियल के बारे में पूछा ही नहीं।

    मुकुल रोहतगी: ऐसी कोई जल्दबाजी नहीं थी कि आज सुनवाई की जा रही है।

  • 12:16 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना के वकील अभिषेक मनु सिंघवी: फ्लोर टेस्ट ही बहुमत साबित करने का सबसे बेहतरीन तरीका है।

    जस्टिस रमन्ना: कोई भी इस बात से इंकार  नहीं कर रहा है।

    सिंघवी: फ्लोर टेस्ट का लाइव टेलीकास्ट होना चाहिए

  • 12:01 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    सिंघवी कर्नाटक मामले में कोर्ट आदेश के बारे में जानकारी दे रहे हैं। सिंघवी कर्नाटक मामले में कांग्रेस-जेडीएस की तरफ से पेश हुए थे।

  • 12:01 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, एनसीपी ने कल बैठक की जिसमें 41 विधायकों द्वारा हस्ताक्षर कर अजीत पवार को हटा दिया। वह उपमुख्यमंत्री कैसे हो सकते हैं?

  • 11:56 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कपिल सिब्बल ने रामेश्वर जजमेन्ट का हवाला दिया और कहा कि हमें सरकार बनाने दिया जाए। उन्होंने कहा, 'हमारे पास बहुमत है, हम कल बहुमत साबित करने के लिए तैयार हैं। कोर्ट को देरी नहीं करनी चाहिए, वे अपनी मेजॉरिटी साबित करें।'

  • 11:54 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    तुषार मेहता ने भी महाराष्ट्र मामले में सुनवाई पर उठाए सवाल। उन्होंने कहा कि याचिकाकर्ता पहले हाई कोर्ट क्यों नहीं गए।

  • 11:54 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कपिल सिब्बल ने कहा, इस मामले में कर्नाटक मामले की तरह मेजॉरिटी का कोई लेटर नहीं है।

  • 11:53 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी बीजेपी विधायकों की तरफ से पेश हो रहे हैं। जस्टिस रमन्ना ने कहा, राष्ट्रपति शासन का हटाया जाना कोई समस्या नहीं है।

  • 11:52 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    मुकल रोहतगी ने कहा, 'महाराष्ट्र में सरकार बन चुकी है। रविवार को कोर्ट में सुनवाई नहीं होनी चाहिए।'

  • 11:52 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    जस्टिस रमन्ना: मिस्टर मेहता आप किसकी तरफ से हैं?

    तुषार मेहता: मुझे कल रात 11:30 बजे नोटिस भेजा गया। मुझे राज्यपाल की तरफ से कोई निर्देश नहीं है कि उनकी तरफ से पेश होना है या नहीं। मुझे नोटिस मिला इसलिए मैं आया हूं।

  • 11:51 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कोर्ट ने पूछा कि बीजेपी की तरफ से कब बताया गया कि उनके पास पर्याप्त बहुमत है।

    सिब्बल ने कहा, 'किसी को कुछ नहीं पता। राज्यपाल ने बीजेपी को कब निमंत्रण दिया यह भी नहीं पता। लेकिन यह शाम 7 बजे से सुबह 5:47 के बीच ही हुआ होगा। कर्नाटक मामले में 24 घण्टे में फ्लोर टेस्ट करवाने की इजाजत दी गई।'

  • 11:43 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    सुप्रीम कोर्ट में सिब्बल ने महाराष्ट्र की पूरी सियासी कहानी बतानी शुरू की, कब चुनाव कौन जीता, कैसे चुनाव पूर्व गठबंधन टूटा और चुनाव के बाद का गठबंधन हुआ। इसके बाद सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि महाराष्ट्र में आज ही बहुमत परीक्षण किया जाए।

  • 11:41 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कपिल सिब्बल महाराष्ट्र के हालात की जानकारी दे रहे हैं। उन्होंने अदालत से कहा कि हम माफी मांगते हैं कि रविवार के दिन परेशान किया।

  • 11:40 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कपिल सिब्बल शिवसेना की तरफ से, अभिषेक मनु सिंधवी एनसीपी की तरफ से और देवदत्त कामत कांग्रेस की तरफ से पेश हो रहे हैं। के. के. वेणुगोपाल और तुषार मेहता केंद्र और महाराष्ट्र सरकार की तरफ से पेश हो रहे हैं।

  • 11:40 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    महाराष्ट्र मामले में सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में शुरू हो गई है। जस्टिस एनवी रमना, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस खन्ना की बेंच यह सुनवाई कर रही है।

  • 11:31 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कोर्ट नंबर 2 में मामले की सुनवाई होनी है। इस समय अभिषेक मनु सिंघवी, रणदीप सुरजेवाला, शिवसेना नेता गजानन कीर्तिकर, पृथ्वीराज चव्हाण कोर्ट पहुंचे हुए हैं।

  • 11:30 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    एनसीपी नेता जयंत पाटिल राजभवन पहुंचे। जयंत पाटिल ने राज्यपाल को एनसीपी की चिट्ठी सौंपी। पाटिल ने राज्यपाल को विधायक दल का नया नेता चुने जाने और अजित पवार पर की गई कार्रवाई की जानकारी दी।

  • 11:19 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    बीजेपी नेता आशीष शेलार ने कहा, 'एनसीपी अगर अपनी सुविधा के अनुसार विधायक दल के नेता को चुनती है तो राज्यपाल को नैचरल जस्टिस के लिए हस्ताक्षर किए विधायकों की जांच परीक्षण कर फैसला लेना चाहिए। हमें अदालत आदेश देगी तो कर्नाटक की तरह 24 घंटे में भी बहुमत सिद्ध करने तैयार हैं।'

  • 11:18 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    बीजेपी नेता आशीष शेलार ने कहा, 'एनसीपी से राज्यपाल के पास अभी तक जो भी पत्र गए वे अजित पवार के नाम से है क्योंकि वही विधायक दल के नेता हैं। जो याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर है उसमें में उनके चयन को चुनौती नहीं है। जो बैठक हुई वो भी निश्चित कोरम के अभाव में हुई है। इसलिए अजित पवार ही एनसीपी के विधायक दल के नेता हैं ये बीजेपी मानती है।'

  • 11:17 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    बीजेपी नेता आशीष शेलार ने कहा, 'संसद में एनआरसी का मुद्दा आएगा। बांग्लादेश या पड़ोसी देश के अवैध नागरिकों को निकालने का कानून आएगा, क्या शिवसेना भी इस कानून का कांग्रेस के साथ विरोध करेगी। सोनिया गांधी के ऊपर शुरू से हमला बोलने वाली शिवसेना हमें न सिखाए कि हम किसके साथ जाएं।'

  • 11:17 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    बीजेपी नेता आशीष शेलार ने कहा, 'सोनिया गांधी और शरद पवार से हाथ मिलाना ही उनका कालाबाजार है। इंदिरा गांधी के इमर्जेंसी से कल का दिन काला दिन था ऐसा संजय राउत ने कहा, यानी शिवसेना इंदिरा जी के इमर्जेंसी को काला कृत्य मानती है। कांग्रेस से गठबंधन से पहले इंदिरा गांधी की उन्होंने ये आलोचना की उसके लिए उनका धन्यवाद।'

  • 11:16 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    बीजेपी नेता आशीष शेलार ने कहा, 'हमने कोई चोरी-छिपे शपथ नहीं ली। राम प्रहर में सुबह शपथ ली लेकिन जो राम को भूल गए वे क्या जाने। चोरी-छिपे काले कांच की गाड़ी में रात में अहमद पटेल से मुलाकात करना चोरी है।'

  • 11:15 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    बीजेपी नेता आशीष शेलार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हमने संजय राउत की पीसी देखी। उनकी तरह हम निम्न स्तर की बातें कर जवाब नही करेंगे। कल देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपश ली। हम राज्य की जनता की सेवा फडणवीस और अजित पवार के नेतृत्व में करेंगे। राज्यपाल ने हमें 30 नवंबर को विश्वासमत सिद्ध करने कहा है हमारे पास 170 विधायको का समर्थन है।'

  • 10:15 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार की पुत्री लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले का आज का वॉट्सऐप स्टैटस। (रिपोर्टर: राजीव सिंह)

  • 9:58 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र बीजेपी की तरफ से सीनियर ऐडवोकेट मुकुल रोहतगी पेश होंगे।

  • 9:25 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    एनसीपी नेता जयंत पाटिल और दिलीप वलसे पाटिल भी शरद पवार के घर सिल्वर ओक पहुंचे हैं। जयंत पाटिल को कल विधायक दल का नेता चुना गया था। (रिपोर्टर राजीव सिंह)

  • 9:16 AM (IST) Posted by Lakshya Rana

    मुम्बई बीजेपी के दादर स्थित दफ्तर में आज 3 बजे बीजेपी विधायकों की बैठक होगी। (रिपोर्टर: सचिन चौधरी)

  • 9:15 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय काकडे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमो शरद पवार से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हैं।

  • 9:12 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    सूत्रों के मुताबिक, महाराष्ट्र के कांग्रेस विधायकों को फिलहाल अंधेरी के होटल JW मैरियट में ठहराने की योजना है। कांग्रेस विधायक थोड़े समय में होटल पहुंचना शुरू होंगे। (रिपोर्टर: सचिन चौधरी)

  • 9:04 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कलवन सीट के एनसीपी विधायक नितिन पवार के बेटे ऋसिकेश पवार नासिक के पंचवटी पुलिस स्टेशन में अपने पिता की मिसिंग कम्प्लेंट लिखाने के लिए पहुंचे हैं। (चिराग शर्मा)

  • 8:58 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस द्वारा देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने के महाराष्ट्र राज्यपाल के फैसले को चुनौती देने वाली संयुक्त याचिका में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की तरफ से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी और कपिल सिब्बल कोर्ट में पेश होंगे। वहीं, अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल राज्यपाल/केंद्र की तरफ से पेश होंगे।

  • 8:42 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    आपको बता दें कि शनिवार की सुबह अजित पवार के शपथ ग्रहण में जो विधायक पहुंचे थे, उनके नाम सुनील शेलके, संदीप क्षीरसागर, राजेंद्र शिंगणे, नरहरि झिरवल, बाबासाहेब पाटील, अनिल पाटील, सुनील भुसारा, माणिकराव कोकाटे, दिलीप बनकर, सुनील टिंगल, दौलत दरोडा, प्रकाश सोलंकी और धनंजय मुंडे शामिल हैं। इन विधायकों में नरहरि झिरवल, बाबासाहेब पाटील, अनिल पाटील, दौलत दरोडा और अजित पवार ही वाईबी में नहीं पहुंचे थे।

  • 8:17 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    इस याचिका पर उच्चतम न्यायालय में जस्टिस एनवी रमन्ना, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस संजीव खन्ना की पीठ सुनवाई करेगी।

  • 8:05 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    महाराष्ट्र सरकार गठन: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले अजीत पवार ने वकीलों से ली सलाह

  • 7:46 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    वीडियो: महाराष्ट्र के राज्यपाल के खिलाफ कांग्रेस-शिवसेना-NCP की याचिका पर आज 11:30 बजे सुनवाई करेगी सुप्रीम कोर्ट

  • 7:45 AM (IST) Posted by Vineet Kumar
  • 7:26 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    शनिवार को सुबह से रात तक जारी ड्रामे के बाद अब महाराष्ट्र की सियासत का फैसला सुप्रीम कोर्ट के पाले में है। भले ही सूबे के राजनीतिक दल अपनी ओर से तमाम कवायदें कर रहे हों, लेकिन यहां अगला ऐक्शन काफी हद तक रविवार को सुप्रीम कोर्ट के रुख पर भी निर्भर करेगा।

  • 7:16 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    शिवसेना,एनसीपी और कांग्रेस की तरफ से वकील सुनील फर्नांडिस द्वारा दायर याचिका में कहा गया, ‘राज्यपाल ने भेदभावपूर्ण तरीके से काम किया और राज्यपाल पद की गरिमा का मजाक बनाया।’ 

  • 7:15 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    याचिकाकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि राज्यपाल ने ‘भेदभावपूर्ण व्यवहार’ किया और ‘भाजपा द्वारा सत्ता पर कब्जा किए जाने में उन्होंने खुद को मोहरा बनने दिया।’ 

  • 7:15 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    इस याचिका पर उच्चतम न्यायालय में न्यायमूर्ति एन वी रमन, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ रविवार को सुनवाई करेगी।

  • 7:15 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    तीनों पार्टियों ने सुप्रीम कोर्ट से शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए उन्हें आमंत्रित करने का राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को निर्देश देने की भी मांग की है।

  • 7:13 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    शिवसेना,एनसीपी और कांग्रेस की ओर से याचिका दायर करने वाले वकील सुनील फर्नांडीस ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर आज सुबह साढ़े ग्यारह बजे से सुनवाई शुरू करेगा।