A
Hindi News भारत राजनीति महाराष्ट्रः MNS का दावा- राज ठाकरे ही हैं बाल ठाकरे के असली वारिस

महाराष्ट्रः MNS का दावा- राज ठाकरे ही हैं बाल ठाकरे के असली वारिस

एमएनएस ने दावा किया है कि राज ठाकरे ही हैं बाल ठाकरे के असली वारिस हैं, राज ठाकरे ही अब नए हिंदू ह्रदय सम्राट हैं।

Raj Thackeray- India TV Hindi Image Source : TWITTER महाराष्ट्रः MNS का दावा- राज ठाकरे ही हैं बाल ठाकरे के असली वारिस

मुंबई। महाराष्ट्र नव निर्माण सेना ने हाल ही में अपनी पार्टी का झंडा बदला है। पार्टी ने हाल ही में अपने अधिवेशन में संकेत दिए थे कि वो अब खुलकर हिंदुत्व और मराठा राजनीति करेगी, जिसके बाद से शिवसेना के कुछ नेताओं ने एमएनएस पर प्रहार किया था। अब एमएनएस ने दावा किया है कि राज ठाकरे ही हैं बाल ठाकरे के असली वारिस हैं, राज ठाकरे ही अब नए हिंदू ह्रदय सम्राट हैं।

रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता अविनाश जाधव ने कहा,  राज साहब ही बाल ठाकरे की परछाई हैं, कुछ वजह से ये उस वक्त ये नहीं हो पाया, लेकिन आज जिस तरह से राजनीति बदली है, जैसे बाला साहब कहते थे कि अगर मुझे कांग्रेस के साथ जाना पड़ा तो मैं अपनी पार्टी बंद कर दूंगा और आज उनका ही बेटा कांग्रेस के साथ गया है।"

उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र की जनता बहुत नाराज हैं। हर एक मराठी हिंदू नाराज हैं,  हर व्यक्ती राज ठाकरे की तरफ बहुत आशा से देख रहा हैं, जो हर हिंदू को न्याय दिलाने की कोशिश कर सकते हैं। हिंदूत्व को लेकर एक व्हैक्युम पैदा हो गया था, महाराष्ट्र में उसे राज भरेंगे।

Latest India News