A
Hindi News भारत राजनीति महाराष्ट्र में अभी-भी बाकी है सस्पेंस, शरद पवार के घर पहुंचे विधायकों ने बढ़ाई बीजेपी की टेंशन

महाराष्ट्र में अभी-भी बाकी है सस्पेंस, शरद पवार के घर पहुंचे विधायकों ने बढ़ाई बीजेपी की टेंशन

महाराष्ट्र में आज सुबह अचानक देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के शपथ ग्रहण के बाद पूरी सियासत में भूचाल सा आ गया। एनसीपी में फूट की खबरें सामने आने लगी।

Mumbai NCP MLAs Meeting- India TV Hindi Image Source : ANI Mumbai NCP MLAs Meeting

मुंबई:  महाराष्ट्र में आज सुबह अचानक देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के शपथ ग्रहण के बाद पूरी सियासत में भूचाल सा आ गया। एनसीपी में फूट की खबरें सामने आने लगी। वहीं खबर लिखे जाने तक मुंबई के वाईबी चव्हाण सेंटर में चल रही एनसीपी विधायक दल की बैठक में 43 विधायकों के पहुंचने की खबर है। इन विधायकों में धनंजय मुंडे भी हैं जिनके बारे में यह कहा जा रहा है कि सुबह तक वे अजित पवार के साथ थे। इस बैठक में विधायकों के पहुंचने से बीजेपी की टेंशन बढ़ रही है। माना जा रहा है कि महाराष्ट्र की राजनीति में अभी भी सस्पेंस बाकी है। 

उधर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि प्रदेश में पांच साल तक एक मजबूत सरकार चलाएंगे। उन्होंने पुराने दोस्त चले गए नए दोस्त आ गए हैं। पीएम मोदी और अमित शाह को उन्होंने धन्यवाद देने के बाद कहा कि मोदी है तो मुमकिन है। फडणवीस मुंबई बीजेपी कार्यालय में आयोजित समारोह में पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। 

 

Latest India News