A
Hindi News भारत राजनीति क्‍या संजय राउत होंगे महाराष्‍ट्र के नए मुख्‍यमंत्री? जानिए क्‍या मिला जवाब

क्‍या संजय राउत होंगे महाराष्‍ट्र के नए मुख्‍यमंत्री? जानिए क्‍या मिला जवाब

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री कौन और कितने वक्त के लिए बनेगा, इस सवाल का जवाब इस समय हर कोई तलाश रहा है।

<p>Sanjay Raut</p>- India TV Hindi Sanjay Raut

महाराष्‍ट्र में मुख्‍यमंत्री कौन और कितने वक्‍त के लिए बनेगा, इस सवाल का जवाब इस समय हर कोई तलाश रहा है। इस बीच शुक्रवार सुबह शिवसेना के नेता संजय राउत एक बार फिर मीडिया के सामने आए और घोषणा की कि मुख्‍यमंत्री शिवसेना से और पूरे पांच साल के लिए होगा। वहीं जब पत्रकारों ने यह पूछा कि क्‍या एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मुख्‍यमंत्री के लिए उनका (संजय राउत) का नाम सामने लिया है, तो इस पर राउत ने स्‍पष्‍ट रूप से कहा कि शिवसेना की ओर से उद्धव ठाकरे ही मुख्‍यमंत्री होंगे। 

बीजेपी पर हमला बोलते हुए संजय राउत ने कहा कि शिवसेना को भगवान इंद्र के सिंहासन का प्रस्ताव मिले तब भी वह भाजपा के साथ नहीं आएगी। राउत ने संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस और राकांपा के साथ वाला त्रिदलीय गठबंधन जब सत्ता में आएगा तब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री का पद उनकी पार्टी को ही मिलेगा। अटकलें थी कि भाजपा मुख्यमंत्री पद शिवसेना के साथ साझा करने को तैयार है। इस बारे में सवाल पर राउत ने कहा, ‘‘प्रस्तावों के लिए वक्त अब खत्म हो चुका है। महाराष्ट्र की जनता शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनते देखना चाहती है।’’ 

यह पूछे जाने पर क्या तीनों गैर भाजपा दल शुक्रवार को राज्यपाल से मुलाकात करेंगे, इस पर राउत ने कहा, ‘‘जब राष्ट्रपति शासन लगा हुआ है तो ऐसे में राज्यपाल से मुलाकात क्यों करेंगे।’’ 

Latest India News