मुंबई: स्वाभिमानी पक्ष के सांसद राजू शेट्टी ने आज रात कहा कि वह महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन से मिलेंगे और बातचीत करेंगे। सरकार के सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाजन को शेट्टी से मिलने को कहा है ताकि आंदोलन खत्म कराया जा सके। (मिदनापुर: ममता समर्थकों की गुंडागर्दी, पीएम मोदी का भाषण सुनने की दी सजा )
दूध की खरीद के लिये अधिक कीमतों की मांग को लेकर यह आंदोलन सोमवार को शुरू हुआ था। गुजरात सीमा के नजदीक दहानु में डेरा डाले शेट्टी ने इस बात की पुष्टि की कि उन्हें महाजन से बातचीत का न्योता मिला है।
शेट्टी ने कहा , ‘‘ मैं उनसे आज रात मिलूंगा , लेकिन मेरी मांगें बदली नहीं हैं। मैं दूध की खरीद की कीमत में प्रति लीटर पांच रुपये की वृद्धि चाहता हूं और मैं इससे पीछे नहीं हटने जा रहा हूं। ’’ शेट्टी की पार्टी ने कल राज्यभर में आंदोलन का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने किसानों से सड़कों को अवरुद्ध करने की अपील की है।
Latest India News