मुंबई: उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी सरकार आज महाराष्ट्र विधानसभा में विश्वास मत साबित करेगी। यह गठबंधन शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस ने मिलकर बनाया है। इस विश्वास मत परीक्षण से ठीक पहले शिवसेना के नेता संजय राउत ने एक दिलचस्प शेर कहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम पहले ही दिन से 170 के आंकड़े की बात कह रह हैं और उसी पर कायम हैं। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से संजय राउत द्वारा पोस्ट किए गए शेर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए हैं।
‘हमको मिटा सके यह जमाने में दम नहीं’
शनिवार को भी संजय राउत ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक शेर पोस्ट किया। संजय ने कहा, ‘आज बहुमत दिन..170+++++, हमको मिटा सके ये जमाने में दम नहीं, हमसे जमाना खुद है, जमाने से हम नहीं।’ आपको बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को भी संजय ने शेर के जरिए ही अपनी बात कही थी। शिवसेना सांसद ने शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा था, ‘हम शतरंज में कुछ ऐसा कमाल करते हैं कि बस पैदल ही राजा को मात करते हैं।’ संजय के इन शेरों को जहां उनके समर्थक खूब पसंद करते हैं, वहीं शिवसेना के नेता की ट्रोलिंग भी खूब होती है।
और इस तरह उद्धव ठाकरे बने मुख्यमंत्री आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पद ढाई-ढाई साल रखने के मुद्दे पर शिवसेना ने अपने गठबंधन सहयोगी बीजेपी से रिश्ते तोड़ लिए थे। इसके बाद
उद्धव ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ हाथ मिलाकर सरकार बनाई। प्रदेश में 21 अक्टूबर को हुए
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में बीजेपी 288 में से 105 सीटें जीतकर सबसे बड़े दल के तौर पर उभरी थी। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने क्रमश: 56,54 और 44 सीटें जीती थीं। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी।
Latest India News