मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर कार्यभार संभालने के बाद उद्धव ठाकरे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि तीन पार्टियों की सरकार है सामने काफी चुनौती है। मैंने पहले घोषित नही किया था कि मैं सीएम बनूंगा लेकिन जिम्मेदारी आई तो मैं ज़िमेदारी से नहीं भाग सकता। उन्होंने कहा- 'अपने जीवन में 3 से 4 बार मंत्रालय आया हूं। लोग सीएम बोलते हैं तो इधर-उधर देखता हूं.. आदत नहीं है इस सब की.. थोड़ा वक्त लगेगा।'
उन्होंने कहा-पत्रकारों को भी सरकार का नाक-कान-आंख होना चाहिए। हम पिछले सरकार में थे लेकिन समझ में नही आ रहा था हमारी भूमिका क्या है। लेकिन सिर्फ घोषणाओं से काम नहीं होता है, उसका अमल हो रहा है कि नहीं.. सरकार काम कर रही है कि नहीं.. ये आप लोग लोगों के बीच जाकर जांचें।'
Latest India News