A
Hindi News भारत राजनीति महाराष्ट्र उपचुनाव: EVM-VVPAT में गड़बड़ी के चलते भंडारा-गोंदिया में 35 मतदाता केंद्रों पर चुनाव रद्द

महाराष्ट्र उपचुनाव: EVM-VVPAT में गड़बड़ी के चलते भंडारा-गोंदिया में 35 मतदाता केंद्रों पर चुनाव रद्द

EVM और VVPAT में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद महाराष्ट्र में सोमवार को भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में 35 मतदाता केंद्रों में मतदान स्थगित कर दिया गया है...

Representational Image | PTI- India TV Hindi Representational Image | PTI

मुंबई: EVM और VVPAT में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद महाराष्ट्र में सोमवार को भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में 35 मतदाता केंद्रों में मतदान स्थगित कर दिया गया है। भंडारा-गोंदिया में निर्वाचन आयोग के अधिकारी अनंत वालास्कर ने बताया कि पालघर और भंडारा-गोंदिया लोकसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे मतदान शुरू होने के बाद 5 घंटे के भीतर ही 64 मतदाता केंद्रों से EVM-VVPAT में गड़बड़ी होने की शिकायत मिली। उन्होंने कहा, ‘निर्वाचन आयोग ने कुछ EVM-VVPAT की मरम्मत कर दी और कुछ स्थानों पर अतिरिक्त मशीन मुहैया कराई गई, लेकिन कम से कम 35 मतदाता केंद्रों पर किसी अन्य दिन चुनाव कराए जाएंगे।’

अधिकारी ने पूरे लोकसभा क्षेत्र में चुनाव रद्द होने की अफवाह का खंडन किया और कहा कि अन्य क्षेत्रों में मतदान सामान्य रूप से हो रहा है। भंडारा-गोंदिया के खापा, मंधाल, हिंगना, खरबी और पालघर के तारापुर, शेलवली, कामारे, सतपती, मैकहोप, धुकतन, चिनचान और अन्य मतदाता केंद्रों पर EVM-VVPAT में गड़बड़ी की शिकायत सामने आई है। निर्वाचन अधिकारियों के मुताबिक, मशीनें बदलने की कवायद शुरू कर दी गई है और इस बीच सैकड़ों मतदाताओं को मतदान करने के लिए कड़ी धूप में इंतजार करना पड़ रहा है। दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में 140 से अधिक EVM-VVPAT मशीनों में गड़बड़ी की शिकायतें आई हैं।

भारिप बहुजन महासंघ (BBM) के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने कड़ी आपत्ति जताते हुए भंडारा-गोंदिया में चुनाव रद्द करने की मांग की है। भीम राव आंबेडकर के पोते प्रकाश आंबेडकर ने कहा, ‘मुझे लगभग 450 मतदाता केंद्रों से गड़बड़ी की शिकायत मिली है। यह स्पष्ट है कि भाजपा चुनाव हार रही है, इसलिए EVM-VVPAT में छेड़छाड़ की गई है। पूरे चुनाव को निश्चित ही रद्द कर देना चाहिए और फिर से चुनाव करवाना चाहिए।’ दोनों लोकसभा सीटों पर उपचुनाव सुबह 7 बजे शुरू होने के बाद से लगभग 15 फीसदी ही मतदान हुआ है। गर्मी की वजह से दोपहर के समय में लोगों के घर के भीतर ही रहने की संभावना है, जिससे मतदान प्रक्रिया धीमी रहने का अनुमान है। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए दोनों लोकसभा क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।

Latest India News