मुंबई: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बजट सत्र की पूर्व संध्या पर राज्य सरकार की पारंपरिक चाय पार्टी का बहिष्कार करने का ऐलान किया है। महाराष्ट्र विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू होगा और यह 20 मार्च तक जारी रहेगा।
फडणवीस ने कहा, ‘‘महा विकास अघाड़ी सरकार का गठन 28 नवंबर को हुआ था। लेकिन यह अब तक दिशाहीन एवं यू टर्न सरकार साबित हुई है। राज्य सरकार की चाय पार्टी में शामिल होने का हमारा मूड नहीं है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘चाय के लिए विपक्ष को निमंत्रण बेहतर संवाद के लिए है। लेकिन मेरा मानना है कि शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा को पहले आपसी संवाद सुधारने की आवश्यकता है। उन्होंने एक भी वादा पूरा नहीं किया है, जिससे यह स्पष्ट हो जाता है कि ये सभी वादे झूठे हैं।’’
Latest India News