A
Hindi News भारत राजनीति नक्सलबाड़ी में अमित शाह को अपने घर में भोजन कराने वाले आदिवासी दंपति तृणमूल कांग्रेस में शामिल

नक्सलबाड़ी में अमित शाह को अपने घर में भोजन कराने वाले आदिवासी दंपति तृणमूल कांग्रेस में शामिल

पश्चिम बंगाल में भाजपा को असहज स्थिति में डालने वाले एक घटनाक्रम में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की पिछले सप्ताह मेजबानी करने वाले आदिवासी परिवार ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया।

amit shah- India TV Hindi amit shah

नक्सलबाड़ी (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल में भाजपा को असहज स्थिति में डालने वाले एक घटनाक्रम में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की पिछले सप्ताह मेजबानी करने वाले आदिवासी परिवार ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया।

नक्सलबाड़ी में 25 अप्रैल को शाह की मेजबानी करने वाले राजू महली और गीता महली आज तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पर्यटन मंत्री गौतम देब की उपस्थिति में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए।

गीता महली ने कहा, मैं ममता बनर्जी के विकास कार्यों से प्रेरित हूं और इसी कारण तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुई। किसी ने हमें पार्टी में शामिल होने को मजबूर नहीं किया।

रामदेव ने मोदी को बताया 'राष्ट्र ऋषि', PM ने कहा- बाबा ने मुझे सरप्राइज कर दिया

घटनाक्रम से हैरान-परेशान भाजपा ने हालांकि आरोप लगाया है कि तृणमूल कांग्रेस ने परिवार का अपहरण कर उन्हें पार्टी में शामिल होने के लिए मजबूर किया है। लेकिन देब का कहना है कि वे ममता के जीवन संघर्ष से प्रभावित हैं और इसलिए पार्टी में शामिल हुए।

Latest India News