A
Hindi News भारत राजनीति मध्य प्रदेश: राज्यपाल ने 6 मंत्रियों को किया बर्खास्त, CM से मुलाकात के बाद आदेश जारी

मध्य प्रदेश: राज्यपाल ने 6 मंत्रियों को किया बर्खास्त, CM से मुलाकात के बाद आदेश जारी

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ की सलाह पर मंत्रि-परिषद के 6 सदस्यों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है।

राज्यपाल लालजी टंडन और मुख्यमंत्री कमलनाथ- India TV Hindi राज्यपाल लालजी टंडन और मुख्यमंत्री कमलनाथ

भोपाल: मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ की सलाह पर मंत्रि-परिषद के 6 सदस्यों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। इन मंत्रियों के नाम इमरती देवी, तुलसीराम सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, महेन्द्र सिंह सिसोदिया, प्रद्युम्न सिंह तोमर और डॉ. प्रभुराम चौधरी हैं। बता दें कि राज्यपाल द्वारा इन मंत्रियों को मंत्रि-परिषद से हटाए जाने से पहले सीएम कमलनाथ ने उनसे मुलाकात की थी।

Latest India News