A
Hindi News भारत राजनीति सिंधिया के त्यागपत्र पर बोले अशोक गहलोत- लोगों के भरोसे और विचारधारा के साथ विश्वासघात किया

सिंधिया के त्यागपत्र पर बोले अशोक गहलोत- लोगों के भरोसे और विचारधारा के साथ विश्वासघात किया

राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़कर लोगों के भरोसे और विचारधारा के साथ विश्वासघात किया है।

Ashok Gehlot- India TV Hindi Image Source : TWITTER Rajasthan CM Ashok Gehlot

नई दिल्ली. राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने मंगलवार को कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़कर लोगों के भरोसे और विचारधारा के साथ विश्वासघात किया है। गहलोत ने ट्वीट किया, ''राष्ट्रीय संकट के समय भाजपा के साथ हाथ मिलाना एक नेता की खुद की राजनीतिक आकांक्षा को दिखाता है। खासतौर पर उस समय जब भाजपा अर्थव्यवस्था, लोकतांत्रिक संस्थाओं, सामाजिक तानेबाने और न्यायपालिका को बर्बाद कर रही है।''

उन्होंने कहा, ''सिंधिया ने जनता के विश्वास और विचारधारा के साथ विश्वासघात किया है। ऐसे लोग यह साबित करते हैं कि वे सत्ता के बगैर नहीं रह सकते। वो जितना जल्दी छोड़ दें बेहतर है।"

पढ़ें-  कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- Happy Holi

कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा ने सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा, ''ग्वालियर-चंबल संभाग के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आज मिली "सच्ची आजादी" की बहुत-बहुत बधाई। आज अंचल के उन सभी कांग्रेसजनों के लिए "मुक्ति का पर्व" है, जिनके अधिकारों को अब तक "महल" और उसके चाटुकारों के निजी स्वार्थों की बलि चढ़ाया जा रहा था।'' 

Latest India News