भोपाल. मध्य प्रदेश में सियासी हलचल बढ़ गई है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के करीब 15 विधायक भाजपा शासित राज्य कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु पहुंच गए हैं। ये सभी विधायक ज्योतिरादित्य सिंधिया गुट के बताए जा रहे हैं। राजनीतिक पंडितों की मानें तो सिंधिया समर्थक मंत्री और विधायक चाहते हैं कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया जाए और मध्य प्रदेश में कांग्रेस की कमान भी उनके हाथोें में दी जाए। इसी के मद्देनजर दबाव बनाने की रणनीति के तहत सिंधिया समर्थक मंत्रियों और विधायकों ने मध्य प्रदेश से बाहर डेरा डाल रखा है।
पार्टी में मचे इस घमासान को लेकर लेकर जब मध्य प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि सब अफवाह है। होली का त्योहार है, विधायक बेंगलुरु घूमने गए होंगे। जब उनसे ज्योदिरादित्य को राज्यसभा भेजने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सब सोनिया गांधी के हाथों में है।
मंत्री पीसी शर्मा ने कहा, "होली का त्योहार है, हो सकता है विधायक फ्री होकर इंजॉय करने के लिए गए हों। इसलिए जितनी भी बातें चल रही हैं, सब अफवाह हैं। सोनिया जी और हमारे सीएम कमलनाथ जी के और हाईकमान के हाथों में सब चीज है और यह केवल अफवाह के अलावा कुछ नहीं है।"
उन्होंने आगे कहा, "सरकार गिरने का सवाल ही नहीं है। सरकार पूरे 5 साल चलेगी सरकार और उसके बाद भी हम जीत के आएंगे और मैं फिर से एक बात कह रहा हूं जब भी फ्लोर टेस्ट होगा, पहले भी कमलनाथ जी के नेतृत्व में दो विधायक हमारे साथ आए थे यह संख्या बढ़कर आएगी। रहा सवाल प्रदेश अध्यक्ष या राज्यसभा सदस्य का यह हमारे सर्वमान्य नेता सोनिया गांधी है वह तय करेंगी।"
Latest India News