भोपाल: मध्य प्रदेश में जारी राजनीतिक संकट के बीच भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस अपने-अपने पासे फेंकने में लगे हैं। बीजेपी जहां जल्द से जल्द फ्लोर टेस्ट करवाना चाहती है वहीं कमलनाथ सरकार की कोशिश इसे ज्यादा से ज्यादा दिन तक टालने की दिख रही है। इसी बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज शाम को एक बार फिर विधायक दल की बैठक बुलाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम कमलनाथ अपने विधायकों के साथ यह बैठक आज शाम 7 बजे करेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
कल होगी कमलनाथ कैबिनेट की बैठक
इस उठापटक के माहौल में कमलनाथ अपनी सारी संभावनाएं तलाश लेना चाहते हैं। शायद यही वजह है कि उन्होंने मंगलवार शाम विधायक दल की बैठक बुलाने के अलावा बुधवार को सुबह 11 बजे कैबिनेट की बैठक बी बुलाई है। बता दें कि मध्य प्रदेश राज्यपाल लालजी टंडन में सोमवार को कमलनाथ को पत्र लिखकर सदन में 17 मार्च को विश्वास मत हासिल करने के निर्देश दिए थे। इसके साथ ही राज्यपाल ने अपने पत्र में लिखा था कि यदि सरकार ऐसा नहीं करती है तो यह माना जाएगा कि उसके पास बहुमत नहीं है।
...और आज भी नहीं हुआ बहुमत परीक्षण
हालांकि कमलनाथ सरकार ने एक बार फिर राज्यपाल के निर्देशों की परवाह नहीं की और फ्लोर टेस्ट नहीं हुआ। इससे पहले सोमवार को भी फ्लोर टेस्ट नहीं हो पाया था। मंगलवार को बहुमत परीक्षण करवाने के राज्यपाल के निर्देश के जवाब में कमलनाथ ने उन्हें पत्र लिखा। उन्हें इस पत्र में कहा है, ‘सारे तथ्यों के प्रकाश में मैंने आपके निर्देश को समुचित निर्णय हेतु विधानसभा अध्यक्ष को अग्रेषित कर दिया है। मैं इस पत्र की भी एक प्रति उन्हें अंकित कर रहा हूं।’
Latest India News