इंदौर: मध्य प्रदेश में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सियासी दलों ने अपने-अपने दावे करने शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ की उम्र को लेकर उन पर निशाना साधते हुए मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जयंत मलैया ने बुधवार को इंदौर में कहा कि प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लोकप्रियता के सामने टिक नहीं पाएंगे।
मलैया ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा,‘शिवराज के कामों के कारण आम लोगों में वह लोकप्रिय हो गए हैं। उनके सामने कांग्रेस ने बुजुर्ग नेता कमलनाथ को उतार दिया है।’ मलैया और कमलनाथ दोनों 71 वर्ष के हैं, जबकि शिवराज अबतक जीवन के 59 बसंत देखे हैं। प्रदेश के वित्त मंत्री ने कहा,’आगामी विधानसभा चुनावों में शिवराज के सामने कमलनाथ कहां टिक पाएंगे। अभी वह नए-नए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बने हैं, तो उन्हें लेकर मीडिया में थोड़ा-सा आकर्षण है। कुछ समय बाद उनका आकर्षण खत्म हो जाएगा।’
मलैया ने आरोप लगाया,’कमलनाथ जिस कांग्रेस की नुमाइंदगी करते हैं, गुजरे बरसों में उसकी अगुवाई वाली सरकारों का केंद्र और राज्य में प्रदर्शन खराब रहा है।’ उन्होंने दिसंबर 1993 से दिसंबर 2003 के बीच राज्य में दिग्विजय सिंह की अगुवाई वाले कांग्रेस शासनकाल पर भी निशाना साधा। मलैया ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के इस 10 वर्षीय राज के दौरान सूबे में बिजली आपूर्ति और सड़कों की हालत बेहद खराब थी। वित्त मंत्री ने कहा,’आज अकेले इंदौर जिले में जितनी लागत से सड़कें बनती हैं, तत्कालीन दिग्विजय शासनकाल में उतना बजट तो पूरे लोक निर्माण विभाग का भी नहीं था।’
Latest India News