A
Hindi News भारत राजनीति कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का आरोप, संसद के अंदर हमारे ऊपर नजर रखी जा रही है

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का आरोप, संसद के अंदर हमारे ऊपर नजर रखी जा रही है

खड़गे के आरोपों पर चुटकी लेते हुए प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि वहां सब कुछ दिखता है, कोई यहां आंख मारे तो भी दिखता है।

Lok Sabha: Congress leader Mallikarjun Kharge alleges 'surveillance' by an official | PTI File- India TV Hindi Lok Sabha: Congress leader Mallikarjun Kharge alleges 'surveillance' by an official | PTI File

नई दिल्ली: सरकार और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप के सिलसिले के बीच कांग्रेस सदस्यों ने खुद के ऊपर नजर रखे जाने का शक जाता है। कांग्रेस सदस्यों ने सोमवार को लोकसभा में ऑफिसर गैलरी में बैठे एक अधिकारी द्वारा विपक्षी सदस्यों पर नजर रखे जाने का आरोप लगाया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वह अधिकारी हमारी तरफ देख रहे हैं और कुछ नोट बना रहे हैं। इस आरोप पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदस्यों को आश्वासन दिया कि वह इस विषय को देखेंगी। 

'हमारे ऊपर नजर रखी जा रही है'
प्रश्नकाल के दौरान सदन में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि ‘ऑफिसर गैलरी में बैठे एक अधिकारी बार-बार उठकर इस ओर देख रहे हैं और कुछ नोट बना रहे हैं।’ खड़गे ने कहा कि अधिकारी दीर्घा में बैठकर नोट नहीं लिख सकते। उन्होंने आरोप लगाया, ‘नजर रखी जा रही है। इधर सांसदों की गिनती की जा रही है। उन्हें अनुमति कैसे मिली?’ कांग्रेस नेता ने यह दावा भी किया कि उनके इस विषय के उठाने के बाद अधिकारी को दीर्घा से जाते हुए भी देखा गया। 

'सब कुछ दिखता है, कोई आंख मारे तो भी दिखता है'
इस पर लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह अधिकारी दीर्घा की ओर तो नहीं देख सकतीं लेकिन इस विषय को देखेंगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी उस दीर्घा में बैठ सकते हैं, इसके अलावा टीवी पर सब कुछ आ रहा है, फिर भी वह देखेंगी। वहीं, संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि ये संसदीय कार्य मंत्रालय के कर्मी हैं और उन्हें यहां बैठने की अनुमति है। मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि प्रसारण टीवी पर लाइव आ रहा है और वहां सब कुछ दिखता है। उन्होंने चुटकी लेते हुए यह भी कहा कि ‘कोई यहां आंख मारे तो भी दिखता है।’

Latest India News