A
Hindi News भारत राजनीति उपचुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका, कैराना-नूरपुर में चला विपक्ष का फॉर्मूला

उपचुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका, कैराना-नूरपुर में चला विपक्ष का फॉर्मूला

लोकसभा Bypoll गिनती परिणाम 2018 लाइव अपडेट: देश के तीन राज्यों में चार लोकसभा सीटों और 9 राज्यों की 10 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है। इन सीटों में उत्तर प्रदेश की कैराना और महाराष्ट्र के पालघर लोकसभा सीट पर सबकी विशेष तौर पर नजर रहेगी। इन दोनों सीटों का रिजल्ट लोकसभा चुनाव की दशा-दिशा तय करने वाला हो सकता है।

Kairana up Chunav Result 2018, Kairana By Election Result 2018, Kairana Lok Sabha bypoll Election Re- India TV Hindi Kairana up Chunav Result 2018, Kairana By Election Result 2018, Kairana Lok Sabha bypoll Election Result 2018 LIVE

लोकसभा Bypoll गिनती परिणाम 2018 लाइव अपडेट

Kairana up Chunav Result 2018, Kairana By Election Result 2018, Kairana Lok Sabha bypoll Election Result 2018 LIVE: तीन राज्‍यों की 4 लोकसभा और 9 राज्‍यों की 10 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में बीजेपी को करारा झटका लगा है।  बीजेपी यूपी में कैराना की सीट हार गई है। महागठबंधन की उम्मीदवार तबस्सुम हसन ने बीजेपी की मृगांका सिंह को करीब पचास हज़ार वोटों से हरा दिया। बीजेपी यूपी की नूरपुर विधानसभा सीट भी नहीं बचा पाई। वहां उसे समाजवादी पार्टी ने हरा दिया। बीजेपी के लिए राहत की खबर केवल महाराष्ट्र से आई जहां वो पालघर की अपनी सीट बचाने में कामयाब हो पाई। कैराना की जीत ने बता दिया है कि 2019 में गठबंधन बीजेपी के लिए कितनी बड़ी चुनौती खडी कर सकता है और इस चुनौती से निपटना बीजेपी के लिए आसान नहीं होगा।

 चार प्रमुख लोकसभा सीटों में उत्‍तर प्रदेश की कैराना लोकसभा, महाराष्‍ट्र की पालघर,भंडारा-गोदिंया और नागालैंड सीटें शामिल है।  गौरतलब है कि 3 राज्‍यों की 4 लोकसभी सीटों और 9 राज्‍यों की 10 विधानसभा सीट के लिए 28 मई को मतदान हुआ था।

Lok Sabha Bypoll Results 2018 LIVE Updates:

-झारखंड की सिल्ली विधानसभा सीट पर जेएमएम ने जीत दर्ज की
-कर्नाटक की आरआर विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार मुनि रत्ना की जीत
-बिहार की जोकीहाट विधानसभा सीट पर RJD ने जीत दर्ज की
-यूपी की नूरपुर विधानसभा सीट पर 6211 वोटों से एसपी की जीत
-केरल की चेंगन्नूर विधानसभा सीट पर सीपीएम उम्मीदवार साजी चेरियन 20956 वोटों से जीते
-गोमिया के एगारहवे राउंड में भाजपा को 2099, जेएमएम को 4588 और आजसू को 3090 वोट मिले, कुल 4321 वोट से जेएमएम आगे
-मेघालय की अंपति सीट पर कांग्रेस की प्रत्याशी मियानी डि शिरा जीतीं
-कर्नाटक की आरआर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी मुनि रत्ना 44,000 वोटों से आगे
यूपी की कैराना लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना जारी, RLD की तबस्सुम हसन 55,000 वोटों से आगे
-मेघालय की अंपाती विधानसभा सीट पर कांग्रेस आगे

-झारखंड के गोमिया में चौथे राउंड में बीजेपी 235 वोट से आगे
-दूसरे राउंड के बाद सिल्ली में सीमा महतो अपने प्रतिद्वंदी सुदेश महतो से 4,968 वोटों से आगे
-बिहार के जोकीहाट में जेडीयू 1403 वोट से आगे
-पंजाब: शाहकोट विधानसभा सीट पर छठे राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस प्रत्याशी 12000 वोटों से आगे
-उत्तराखंड की थराली सीट पर बीजेपी प्रत्याशी 339 वोट से आगे चल रहे हैं
-उत्तर प्रदेश के नूरपुर में समाजवादी पार्टी 9000 वोट से आगे है
-कैराना से बीजेपी उम्मीदवार मृगांका सिंह पिछड़ गई हैं, आरएलडी की तबस्सुम बेगम 3118 वोटों से आगे चल रही हैं
-नूरपुर में दो राउंड की मतगणना पूरी, तीसरे राउंड की मतगणना जारी, दो राउंड के बाद सपा 3321 वोटों से आगे
-बिहार के जोकीहाट विधानसभा सीट पर आरजेडी प्रत्याशी शाहनवाज आलम 1200 वोटों से आगे चल रहे हैं
-कांग्रेस के विश्वजीत पतंगराव कदम महाराष्ट्र की पलुस कादेगांव सीट से निर्विरोध चुने गए

-10 में से 3 विधानसभा सीटों पर फिलहाल कांग्रेस आगे
-पंजाब की शाहकोट सीट पर कांग्रेस आगे
-शुरुआती रुझानों में कैराना लोकसभा सीट पर RLD आगे
-पंजाब के शाहकोट में लैंड एंड रिकॉर्ड दफ्तर में सुबह 8 बजे गिनती शुरू हो गई, गिनती 17 राउंड में होगी

-झारखंड के सिल्ली में आजसू प्रमुख सुदेश महतो और JMM की सीमा देवी में सीधी टक्कर, वहीं गोमिया में बीजेपी, आजसू और JMM के बीच लड़ाई, आजसू और बीजेपी सरकार में साथ हैं
-अररिया के जोकीहाट में मतगणना शुरू। मतगणना स्थल   पर पहुंचे जदयू प्रतियाशी मुर्शिद आलम ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि जोकीहाट में महीने पहले लोगों ने स्वर्गीय तस्लीमुद्दीन के परिवार के सरफराज आलम को जीत दिलाई और सांसद बनाया लेकिन इस चुनाव में एनडीए की भारी मतों से जीत होगी
-आरआरनगर विधानसभा सीट के लिए मतगणना शुरू, पहले 550 पोस्टल बैलेट की गिनती होगी
-कुल 18 राउंड्स में पूरी होगी EVM वोटों की गिनती, फिलहाल पोस्टल वोट्स की गिनती जारी
-लोकसभा की 4 सीटों और विधानसभा की 10 सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू हो गई है
-ये 10 विधानसभा सीटें हैं- पलुस कादेगांव (महाराष्ट्र), नूरपुर (यूपी), जोकीहाट (बिहार), गोमिया और सिल्ली (झारखंड), चेंगानूर (केरल), अंपाती (मेघालय), शाहकोट (पंजाब), थराली (उत्तराखंड) और मेहेशतला (पश्चिम बंगाल)
-लोकसभा की चार सीटों और विधानसभा की 10 सीटों के वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने वाली है

-नूरपुर विधानसभा उपचुनाव की गिनती बिजनौर के सेंट्रलवेयर हाऊस में 8 बजे शुरु होगी
-मतगणना के लिए 14 टेबल लगाए गए हैं और 26 राउंड तक गिनती चलेगी

इस पुनर्मतदान के लिये आयोग की तरफ से 500 अतिरिक्त वीवीपैट मशीनें उपलब्ध करायी गयीं थीं। साथ ही इनमें किसी भी तरह की संभावित गड़बड़ी को यथाशीघ्र दुरुस्त करने के लिये आयोग द्वारा 20 अतिरिक्त इंजीनियर भी तैनात किये गये थे। दोनों पार्टियों ने ईवीएम मशीन खराब होने से नुकसान होने की बात कही थी। विपक्ष ने तो ईवीएम मशीन और चुनाव आयोग पर ही सवाल खड़े कर दिए थे। खुद अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर ट्वीट करके विरोध जताया था। अगर कैराना में बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा तो यहां से राज्य में 2019 के लिए संयुक्त विपक्षी मोर्चा का रास्ता खुल सकता है। 

Latest India News