देश के साथ धोखा करने वाले NDA में जनता का विश्वास देखकर परेशान हो रहे हैं: बागपत में PM मोदी
नई दिल्ली में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का उद्घाटन और खुली जीप में रोड शो करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागपत पहुंच गए हैं। बागपत में प्रधानमंत्री ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे...
बागपत: नई दिल्ली में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का उद्घाटन और खुली जीप में रोड शो करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बागपत में एक जनसभा को संबोधित किया। इससे पहले प्रधानमंत्री ने देश के पहले स्मार्ट हाइवे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया। यह देश का पहला ऐसा एक्स्प्रेसवे है जहां सोलर एनर्जी के जरिए बिजली मिलेगी। बागपत में जनता को संबोधित करते हुए एक तरफ तो प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, तो दूसरी तरफ कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। आइए, जानते हैं बागपत में प्रधानमंत्री ने जनता से क्या-क्या कहा:
Live updates : Live Updates: जानें, आज PM मोदी से जुड़ी हर खबर के बारे में
- May 27, 2018 1:49 PM (IST)
आप सभी के सहयोग से श्रेष्ठ भारत का हमारा संकल्प और मजबूत होकर रहेगा: बागपत में पीएम मोदी
- May 27, 2018 1:45 PM (IST)
जिन्होंने 70 साल देश के साथ छल किया, धोखा दिया वे अब एनडीए सरकार पर जनता का भरोसा देखकर परेशान हो रहे हैं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- May 27, 2018 1:45 PM (IST)
यह भी कांग्रेस कल्चर रहा है कि वे प्लान तो बनाते थे लेकिन वह ठीक से न काम कर पाते थे न ज्यादा दिनों तक चल पाते थे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- May 27, 2018 1:45 PM (IST)
- May 27, 2018 1:44 PM (IST)
- May 27, 2018 1:44 PM (IST)
देश के हर गांव को इंटरनेट से जोड़ने का काम तेजी से जारी है। मैं यूपी के गन्ना किसानों को कहना चाहता हूं कि सरकार उनकी दिक्कतों को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है: बागपत में पीएम मोदी
- May 27, 2018 1:39 PM (IST)
देश के हर गांव को इंटरनेट से जोड़ने का काम तेजी से जारी है। मैं यूपी के गन्ना किसानों को कहना चाहता हूं कि सरकार उनकी दिक्कतों को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध है: बागपत में पीएम मोदी
- May 27, 2018 1:38 PM (IST)
आज देश के लोग देख रहे हैं कि अपने सियासी फायदे के लिए ये लोग सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर भी खुलेआम झूठ बोल जाते हैं। चाहे दलितों पर अत्याचार से जुड़े कानून की बात हो या फिर आरक्षण की बात, झूठ बोलकर, अफवाह फैलाकर ये लोगों को भ्रमित करने की साजिश करते रहे हैं: बागपत में PM मोदी
- May 27, 2018 1:33 PM (IST)
हमारी सरकार ग्रामोदय से भारतोदय की अवधारणा पर काम कर रही हैं: बागपत में प्रधानमंत्री मोदी
- May 27, 2018 1:32 PM (IST)
- May 27, 2018 1:32 PM (IST)
- May 27, 2018 1:29 PM (IST)
गरीबों और पिछड़ों के लिए कोई भी काम किया जाता है तो कांग्रेस उसमें रोड़े अटकाने लगती हैं। उन्हें देश का विकास मजाक लगता है। हमारी सरकार जब मुफ्त में महिलाओं को गैस कनेक्शन देती है तो कांग्रेस उसका मजाक उड़ाती है: बागपत में पीएम मोदी
- May 27, 2018 1:27 PM (IST)
हम महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण के लिए भी निरंतर काम कर रहे हैं। स्वच्छ भारत अभियान के तहत बने देश में साढ़े 7 करोड़ शौचालय हो या फिर उज्जवला योजना के तहत दिए गए 4 करोड़ गैस कनेक्शन, इन्होंने महिलाओं के जीवन को आसान बनाने का काम किया है: बागपत में पीएम मोदी
- May 27, 2018 1:27 PM (IST)
आज मुद्रा लोन में आधे से अधिक लोन दलित और पिछड़ों को मिला है। दलितो और आदिवासियों पर होनेवाले अत्याचार के कानून को हमने और कड़ा किया है: बागपत में पीएम मोदी
- May 27, 2018 1:23 PM (IST)
हमारी सरकार की रफ्तार का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि कांग्रेस सरकार जहां अपने चार साल में सिर्फ 59 पंचायतें ही ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ पाई, वहीं हमने एक लाख से अधिक पंचायतों को ऑपटिकल फाइबर से जोड़ दिया है: बागपत में प्रधानमंत्री मोदी
- May 27, 2018 1:22 PM (IST)
यूपी में आगे से कोई अपराध नहीं करेंगे अपराधी ऐसी शपथ लेने लगे हैं। अब अपराधियों के सारे रास्ते योगी आदित्यनाथ और मनोहर लाल खट्टर ने बंद कर दिए हैं: बागपत में पीएम मोदी
- May 27, 2018 1:21 PM (IST)
- May 27, 2018 1:21 PM (IST)
- May 27, 2018 1:21 PM (IST)
4 साल पहले एक दिन में 12 किलोमीटर हाईवे का निर्माण होता था, आज यह बढ़कर 27 किलोमीटर प्रतिदिन हो गया है: बागपत में पीएम मोदी
- May 27, 2018 1:20 PM (IST)
काम कैसे होता है मेरा देश 4 सालों से अनुभव कर रहा है। जहां-जहां ट्रांसपॉर्ट की ये सुविधाएं खड़ी की जा रही हैं, वहां-वहां नए उद्योगों के अवसर भी तैयार किए जा रहे हैं: बागपत में पीएम मोदी
- May 27, 2018 1:19 PM (IST)
जल्द ही मालवाहक जहाज उत्तर प्रदेश में सामान पहुंचाने का काम करेंगे। इस वर्ष के बजट में भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत 5 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसके तहत लगभग 35 हज़ार किलोमीटर हाईवे बनाए जा रहे हैं: पीएम मोदी
- May 27, 2018 1:14 PM (IST)
चार वर्ष पहले तक जहां एक दिन में सिर्फ 12 किलोमीटर हाईवे बनते थे, आज लगभग 27 किलोमीटर हाईवे बनाए जा रहे हैं: बागपत में प्रधानमंत्री मोदी
- May 27, 2018 1:10 PM (IST)
जिस रफ़्तार से ये 9 किलोमीटर की सड़क बनी है उसी रफ़्तार से मेरठ तक इस पूरे एक्सप्रेसवे का काम करके जल्द ही दूसरे चरण को भी जनता के लिए समर्पित किया जायेगा। एक्सप्रेसवे बन जाने से अब दिल्ली में गाड़ियों का आना कम हो जाएगा और गाड़ियां बाहर से बाहर ही निकल जाएंगी: प्रधानमंत्री मोदी
- May 27, 2018 1:08 PM (IST)
- May 27, 2018 1:08 PM (IST)
दिल्ली में जाम के साथ प्रदूषण भी एक बड़ी समस्या है। हमारी सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए हमारी सरकार ने दिल्ली के चारो ओर एक्प्रेसवे का घेरा बनाने का निर्णय लिया: बागपत में PM मोदी
- May 27, 2018 1:07 PM (IST)
कहीं कोई रुकावट नहीं, एक से एक आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल, कंक्रीट के साथ हरियाली का भी मेल: बागपत में PM नरेंद्र मोदी
- May 27, 2018 1:07 PM (IST)
- May 27, 2018 1:06 PM (IST)
आज जब इस नई सड़क पर चलने का अवसर मुझे मिला तो मैंने अनुभव किया कि 14 लेन का सफर दिल्ली-NCR के लोगों के जीवन को कितना सुगम बनाने वाला है: बागपत में PM नरेंद्र मोदी
- May 27, 2018 1:05 PM (IST)
आज भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में एनडीए सरकार के 4 साल पूरे होने पर आपका यह प्रधानसेवक फिर आपके सामने नतमस्तक है: बागपत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- May 27, 2018 1:01 PM (IST)
मई की इस दोपहर में आप सबका आना इस बात का गवाह है कि 4 साल में हमारी सरकार देश को सही दिशा में ले जाने में कामयाब रही है: बागपत में पीएम मोदी
- May 27, 2018 1:00 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया।
- May 27, 2018 12:33 PM (IST)
हम ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे को ग्रीन हाईवे में तब्दील करेंगे। इस हाईवे पर हमारी संस्कृति और इतिहास की भी झलक देखने को मिलेगी: नितिन गडकरी
- May 27, 2018 12:33 PM (IST)
एक्सप्रेसवे से दिल्ली-एनसीआर में 25% प्रदूषण कम होने का अनुमान: केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी
- May 27, 2018 12:32 PM (IST)
केवल 500 दिनों में बनकर तैयार हुआ है ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे: बागपत में नितिन गडकरी
- May 27, 2018 12:21 PM (IST)
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के मौके पर जनता को संबोधित कर रहे हैं कंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी।
- May 27, 2018 12:19 PM (IST)
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक भी पीएम मोदी के साथ बागपत में मौजूद।
- May 27, 2018 12:14 PM (IST)
बागपत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद।
- May 27, 2018 12:14 PM (IST)
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने के लिए बागपत पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
- May 27, 2018 11:37 AM (IST)
आशा करता हूं कि ईद का त्योहार हमारे समाज में सद्भाव के बंधन को और मजबूती प्रदान करेगा। सबको बहुत-बहुत शुभकामनाएं: 'मन की बात' में नरेंद्र मोदी
- May 27, 2018 11:37 AM (IST)
मुझे विश्वास है कि सभी लोग ईद को पूरे उत्साह से मनाएंगे। इस अवसर पर बच्चों को विशेष तौर पर अच्छी ईदी भी मिलेगी: 'मन की बात' में नरेंद्र मोदी
- May 27, 2018 11:37 AM (IST)
- May 27, 2018 11:36 AM (IST)
- May 27, 2018 11:36 AM (IST)
- May 27, 2018 11:35 AM (IST)
यह वीर सावरकर ही थे, जिन्होंने निर्भीक होकर लिखा था कि 1857 में जो कुछ भी हुआ, वह कोई विद्रोह नहीं था बल्कि आजादी की पहली लड़ाई थी: 'मन की बात' में पीएम नरेंद्र मोदी
- May 27, 2018 11:35 AM (IST)
इस मई महीने की याद एक और बात से भी जुड़ी है और वो है वीर सावरकर की बात: 'मन की बात' में पीएम नरेंद्र मोदी
- May 27, 2018 11:22 AM (IST)
- May 27, 2018 11:21 AM (IST)
- May 27, 2018 11:20 AM (IST)
16 साल की शिवांगी पाठक नेपाल की तरफ से एवरेस्ट फतह करने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय लड़की बनीं। बेटी शिवांगी को हार्दिक बधाई: 'मन की बात' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- May 27, 2018 11:18 AM (IST)
कभी-कभी चिंता होती है कि हमारे ये पारंपरिक खेल खो न जाएं। हमें इनको खोने से बचाना है: 'मन की बात' में प्रधानमंत्री मोदी
- May 27, 2018 11:18 AM (IST)
कई बच्चे जो शर्मीले होते हैं, वे खेलते समय चंचल हो जाते हैं। पारंपरिक खेलों से हमारी एकाग्रता बढ़ती है: 'मन की बात' में प्रधानमंत्री मोदी
- May 27, 2018 11:15 AM (IST)
- May 27, 2018 11:14 AM (IST)
फिल्म से जुड़े लोग हों, स्पोर्ट्स से जुड़े लोग हों या देश के आम-जन, सेना के जवान हों, स्कूल टीचर हों, चारों तरफ एक ही गूंज सुनाई दे रही है- 'हम फिट तो इंडिया फिट': 'मन की बात' में PM नरेंद्र मोदी
- May 27, 2018 11:10 AM (IST)
अक्षरधाम पहुंचा PM मोदी का काफिला, अब बागपत के लिए भरेंगे उड़ान। बागपत में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री।
- May 27, 2018 11:09 AM (IST)
- May 27, 2018 11:08 AM (IST)
सेंस ऑफ अडवेंचर कौन नहीं जानता है। अगर हम मानव जाति की विकास यात्रा देखें तो किसी न किसी अडवेंचर की कोख में ही प्रगति पैदा हुई है। विकास अडवेंचर की गोद में ही तो जन्म लेता है: 'मन की बात' में PM नरेंद्र मोदी
- May 27, 2018 11:07 AM (IST)
यह विश्व में अपने आप में एक पहली घटना है: 'मन की बात' में पीएम मोदी
- May 27, 2018 11:07 AM (IST)
इस दल ने विभिन्न महासागरों और कई समुद्रों में यात्रा करते हुए लगभग बाईस हजार न्यूटिकल माइल्स की दूरी तय की है : 'मन की बात' में पीएम मोदी
- May 27, 2018 11:07 AM (IST)
नौसेना की 6 महिला कमांडरों का एक दल पिछले कई महीनों से समुद्र की यात्रा पर था : 'मन की बात' में पीएम मोदी
- May 27, 2018 11:03 AM (IST)
प्रधानमंत्री ने हाथ के इशारे से महिला को पीछे जाने के लिए कहा।
- May 27, 2018 11:01 AM (IST)
बैरिकेटिंग तोड़कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास पहुंची महिला, सुरक्षाकर्मियों ने किया पीछे।
- May 27, 2018 10:55 AM (IST)
14 लेन का है दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे। पूरे एक्सप्रेसवे की लंबाई 82 किलोमीटर की होगी।
- May 27, 2018 10:54 AM (IST)
वापस मुड़ा पीएम नरेंद्र मोदी का काफिला, एक्सप्रेसवे पर अभी भी लोगों की भारी भीड़।
- May 27, 2018 10:48 AM (IST)
पटपड़गंज से आगे निकला प्रधानमंत्री मोदी का काफिला।
- May 27, 2018 10:40 AM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान भीड़ ने लगाए भारत माता की जय के नारे।
- May 27, 2018 10:37 AM (IST)
गर्मी के बावजूद एक्सप्रेसवे पर जुटी है भारी भीड़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले के साथ दौड़ रहे हैं लोग।
- May 27, 2018 10:36 AM (IST)
दिल्ली के निजामुद्दीन से गाजीपुर तक होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो।
- May 27, 2018 10:35 AM (IST)
रोड शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी हैं।
- May 27, 2018 10:34 AM (IST)
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर खुली जीप में रोड शो कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
- May 27, 2018 10:12 AM (IST)
प्रधानमंत्री सोनीपत के कुंडली से पलवल के बीच बने देश के पहले स्मार्ट और ग्रीन एक्सप्रेसवे का भी उद्घाटन करेंगे।
- May 27, 2018 10:11 AM (IST)
दिलचस्प बात यह है कि एक्सप्रेसवे बनने के बाद आप दिल्ली से मेरठ तक का सफर सिर्फ 45 मिनट में पूरा कर सकेंगे।
- May 27, 2018 10:11 AM (IST)
उद्घाटन से पहले मोदी दिल्ली से मेरठ हाईवे पर खुली जीप में 6 किलोमीटर तक लंबा रोड शो भी करेंगे।
- May 27, 2018 10:11 AM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को देश के पहले सोलर पॉवर से लैस हाइवे का उद्घाट करेंगे।