A
Hindi News भारत राजनीति 'कांग्रेस ने सरदार पटेल को धोखा दिया, पटेल पीएम होते तो कश्‍मीर की समस्‍या नहीं होती'

'कांग्रेस ने सरदार पटेल को धोखा दिया, पटेल पीएम होते तो कश्‍मीर की समस्‍या नहीं होती'

LIVE UPDATES: लोकसभा में कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘‘पकौड़े बेचने वालों’’ से संबंधित टिप्पणी का मुद्दा प्रमुखता से उठा। विपक्षी दलों ने जहां इस बयान को लेकर रोजगार के मुद्दे पर सरकार को कटघरे में खड़ा करने का प्रयास किया

PM-Modi-replying-to-debate-on-motion-of-thanks-to-President-address- India TV Hindi Image Source : PTI पीएम मोदी ने कहा, राष्‍ट्रपति का अभिभाषण किसी दल का नहीं होता है

नयी दिल्ली: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा का जवाब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दे रहे हैं। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर सदन में कल चर्चा की शुरूआत हुई थी। प्रधानमंत्री के जवाब के बाद आज प्रस्ताव को सदन में पारित कराया जाएगा जहां भाजपा नीत सरकार को बहुमत है। भाजपा ने अपने सदस्यों के लिये सदन में मौजूद रहने का व्हिप जारी किया है। सूत्रों ने बताया कि सरकार गुरूवार को कुछ महत्वपूर्ण विधेयक पेश कर सकती है। लोकसभा में कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘‘पकौड़े बेचने वालों’’ से संबंधित टिप्पणी का मुद्दा प्रमुखता से उठा। विपक्षी दलों ने जहां इस बयान को लेकर रोजगार के मुद्दे पर सरकार को कटघरे में खड़ा करने का प्रयास किया, वहीं भाजपा ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल ‘‘पकौड़े बेचने वालों’’ का अपमान कर रहे हैं।

LIVE अपडेट्स

  • कोई भी भ्रष्‍टाचारी बचेगा नहीं, जिन्‍होंने देश को लूटा, उन्‍हें पैसे लौटाने होंगे- पीएम मोदी
  • झूठ बोलो, जोर से झूठ बोलो, बार-बार झूठ बोलो फैशन- पीएम मोदी
  • बैंकों से गया पैसा बैंकों में आता नहीं था- पीएम मोदी
  • गरीबों को स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना गलत है क्‍या?- पीएम मोदी
  • इस स्‍वास्‍थ्‍य योजना से अच्‍छी कोई योजना हो तो बताएं- पीएम मोदी
  • पहले गैस कनेक्‍शन के लिए सांसदों के पास जाना पड़ता था- पीएम मोदी
  • मध्‍यम वर्ग को 12 हजार करोड़ का नया फायदा- पीएम मोदी
  • मध्‍यम वर्ग की सुविधा बढ़ाने पर जोर दिया- पीएम मोदी
  • पहली बार मीडिल क्‍लास को ब्‍याज में राहत मिली है- पीएम मोदी
  • मध्‍यम वर्ग गुड गवर्नेंस चाहता है- पीएम मोदी
  • मध्‍यम वर्ग को झूठ बताया जा रहा है- पीएम मोदी
  • भारत में 5 फीसदी आयकर दुनिया में सबसे कम- पीएम मोदी
  • छोटे-छोटे शहरों में अब हवाई यात्रा शुरू होगी- पीएम मोदी
  • 900 से ज्‍यादा हवाई जहाज खरीदे जाएंगे- पीएम मोदी
  • कांग्रेस सरकार एविएशन पॉलिसी तक नहीं ला पाई- पीएम मोदी
  • 80 के दशक में कांग्रेस 21वीं सदी का सपना दिखाती थी- पीएम मोदी
  • अब IAS का बेटा नौकरी नहीं, स्‍टार्टअप चाहता है- पीएम मोदी
  • रोजगार के नए अवसर बन रहे हैं- पीएम मोदी
  • कांग्रेस अपनी मानसिकता के कारण विपक्ष में बैठी है- पीएम मोदी
  • कांग्रेस ने दूसरी सरकारों की उपलब्धि का जिक्र कभी नहीं किया- पीएम मोदी

  • सबसे लंबी गैस पाइप लाइन, सबसे तेज ट्रेन का प्रोजेक्‍ट दिया- पीएम मोदी
  • डोला सादिया ब्रिज भी अटल सरकार की देन है- पीएम मोदी
  • कांग्रेस की गलतियां ठीक करने में माथापच्‍ची- पीएम मोदी
  • सिर्फ पत्‍थर जड़वाने से प्रोजेक्‍ट पूरे नहीं हो जाते- पीएम मोदी
  • बाड़मेर रिफाइनरी में कांग्रेस ने सिर्फ पत्‍थर लगवाए- पीएम मोदी
  • बीदर रेललाइन पर कांग्रेस शासन में कोई काम नहीं हुआ क्योंकि इसे अटलजी के सरकार ने मंजूर किया था- पीएम मोदी
  • राजीव गांधी ने आंध्र प्रदेश के एयरपोर्ट पर एक दलित मुख्यमंत्री को अपमानित किया था। उस अपमान की आग में से ही एनटी रामाराव निकले थे- पीएम
  • पिछली सरकार से हमारी कोई तुलना ही नहीं- पीएम
  • उन चीजों पर हाथ नहीं लगाते जिसे पूरा न कर सकें- पीएम
  • मेरी आवाजा दबाने की कोशिश नाकाम होगी- पीएम
  • लोकतंत्र में सरकार आती-जाती रहती हैं, देश बना रहता है- पीएम
  • हम पार्टी नहीं, देश सर्वोपरि के सिद्धांत मानने वाले हैं- पीएम
  • पटेल पीएम होते तो कश्‍मीर की समस्‍या नहीं होती- पीएम
  • कांग्रेस में अध्‍यक्ष पद का चुनाव हुआ या ताजपोशी?- पीएम
  • राहुल ने पूर्व PM महमोहन सिंह के ऑर्डर को फाड़ दिया था- पीएम
  • पीएम ने अय्यर के औरंगजेब वाले बयान को दोहराया

  • कांग्रेस और नेहरू ने लोकतंत्र नहीं दिया- पीएम मोदी
  • लोकतंत्र हमारे देश के रगों में है- पीएम मोदी
  • लिच्‍छवी राज के समय से लोकतंत्र है- पीएम मोदी
  • कांग्रेस ने ना सही नीति बनाई, ना सही नीयत दिखाई- पीएम मोदी
  • कांग्रेस की वजह से देश पिछड़ गया- पीएम मोदी
  • कांग्रेस जिम्‍मेदारी से काम करती तो देश बहुत आगे होता- पीएम मोदी
  • कांग्रेस 70 साल तक एक ही परिवार के गीत गाती रही- पीएम मोदी
  • पीएम का कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे पर हमला
  • पीएम के भाषण के दौरान कांग्रेस के सांसद भी नारेबाजी कर रहे हैं
  • एक तरफ पीएम राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोल रहे हैं तो दूसरी तरफ टीडीपी सांसद वेल में जाकर आंध्र प्रदेश की मांग को लेकर हंगामा कर रहे
  • पीएम मोदी ने शायरी से विपक्ष पर कटाक्ष किया, कहा जी चाहता है सच बोलें, क्‍या करें हौसला नहीं होता
  • कांग्रेस ने आंध्र की अनदेखी कर तेलंगाना बनाया- पीएम
  • कांग्रेस ने चुनाव को ध्‍यान में रखकर आंध्र का बंटवारा किया- पीएम

  • कांग्रेस ने राज्‍य विभाजन के नाम पर जहर बोया- पीएम
  • कांग्रेस के चरित्र में विभाजन है- पीएम मोदी
  • कांग्रेस के पाप की सजा देशवासी भुगत रहे हैं- पीएम
  • सिर्फ विरोध के लिए विरोध करना उचित नहीं- पीएम
  • राष्‍ट्रपति के भाषण का सम्‍मान होना चाहिए- पीएम
  • राष्‍ट्रपति का अभिभाषण किसी दल का नहीं होता है- पीएम
  • पीएम के भाषण के दौरान का TDP का हंगामा
  • पीएम के भाषण के दौरान विपक्ष का हंगामा
  • राष्‍ट्रपति के अभिभाषण पर पीएम मोदी का धन्‍यवाद
  • विपक्ष के उठाए मुद्दों पर जवाब दे सकते हैं पीएम मोदी
  • पीएम नरेंद्र मोदी इस वक्त लोकसभा में मौजूद हैं, वह गृहमंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठें हैं। वहां कांग्रेस द्वारा थोड़ा हंगामा भी किया जा रहा है
  • प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक, पीएम मोदी आज दोनों सदनों में बोलेंगे। वह दोपहर को लोकसभा और शाम को राज्यसभा में अपनी बात रखेंगे

भाजपा के राकेश सिंह और प्रह्लाद जोशी ने धन्यवाद प्रस्ताव पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि पहले घोटालों और भ्रष्टाचार की बात होती थी और अब विकास और स्वच्छता की बात होती है। भाजपा सांसदों का कहना था कि देश की आजादी के बाद से ज्यादातर समय कांग्रेस सत्ता पर काबिज रही और उसने विकास के लिए कुछ नहीं किया।

खड़गे ने इसी को हथियार बनाते हुए कांग्रेस की उपलब्धियों का सिलसिलेवार ब्योरा दे डाला। इनमें पंचवर्षीय योजनाओं, सिंचाई, बांधों का निर्माण, इसरो की स्थापना, 1971 का युद्ध, 1974 में परमाणु परीक्षण के अलावा जमीन से लेकर आसमान तक विकास करने का हवाला दिया। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने लोकतंत्र को जिंदा रखने की कोशिश की जबकि भाजपा सरकार ने सांप्रदायिकता को बढ़ावा देकर लोगों के बोलने की आजादी पर रोक लगा दी है।

Latest India News