A
Hindi News भारत राजनीति LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंबाजी मंदिर पहुंचे, शक्ति पूजा के बाद पीएम को रोड शो

LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंबाजी मंदिर पहुंचे, शक्ति पूजा के बाद पीएम को रोड शो

गुजरात में 14 दिसंबर को अंतिम चरण के लिए वोटिंग होगी। वोटिंग से ठीक 48 घंटे पहले यानी आज पीएम मोदी गुजरात की जनता को अपना विकास दिखाने के लिए पहुंचेंगे अहमदाबाद। सीप्लेन शो के बारे में पीएम मोदी ने कल ऐलान किया था। पीएम ने बताया कि अहमदाबाद में उन्हे

Modi-Ambaji- India TV Hindi Modi-Ambaji

नई दिल्ली: गुजरात में दूसरे चरण के प्रचार का आज आखिरी दिन है। प्रचार के आखिरी दिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेगा शो करने जा रहे हैं। प्रशासन ने पीएम को अहमदाबाद में रोड शो करने की इजाज़त नहीं दी तो पीएम ने ये मास्टर स्ट्रोक खेला है। अचानक पीएम ने ये फैसला किया और प्रचार के आखिरी दिन आज सीप्लेन शो करने का ऐलान कर दिया। ये ऐसा शो होगा जिसे देखकर विरोधी भी हैरत में पड़ जाएंगे।

गुजरात में 14 दिसंबर को अंतिम चरण के लिए वोटिंग होगी। वोटिंग से ठीक 48 घंटे पहले यानी आज पीएम मोदी गुजरात की जनता को अपना विकास दिखाने के लिए पहुंचेंगे अहमदाबाद। सीप्लेन शो के बारे में पीएम मोदी ने कल ऐलान किया था। पीएम ने बताया कि अहमदाबाद में उन्हें रोड शो करने की इजाज़त नहीं मिली इसलिए वो अब अंबा जी मंदिर दर्शन के लिए जाएंगे इसके लिए वो पहली बार गुजरात में उड़ने वाले सीप्लेन का इस्तेमाल करेंगे।

LIVE UPDATES

#प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंबाजी मंदिर पहुंचे
#परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा अब सी-प्‍लेन के ट्रायल की आवश्‍यकता नहीं, पीएम ने सी-प्‍लेन का ट्रायल खुद किया है। आगे 50 सीट वाले सी-प्‍लेन की योजना है।
#प्रधानमंत्री मोदी सी-प्‍लेन से धरोई डैम पहुंचे, डैम से अंबाजी मंदिर जाएंगे पीएम, अंबाजी मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे पीएम मोदी
#प्रधानमंत्री मोदी साबरमती रिवरफ्रंट से 'सी प्‍लेन' से धरोई डैम के लिए भरी उड़ान

#प्रधानमंत्री मोदी साबरमती रिवरफ्रंट पहुंचे, थोड़ी देर में 'सी प्‍लेन' से धरोई डैम के लिए भरेंगे उड़ान

#पीएम मोदी सी-प्‍लेन से धरोई डैम के लिए रवाना, धरोई डैम से सड़क के रास्‍ते अंबाजी मंदिर जाएंगे पीएम
#अंबाजी मंदिर में दर्शन-पूजन को जा रहे हैं पीएम मोदी, गुजरात चुनाव के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन
#पीएम मोदी को लेकर सीप्लेन सुबह साढ़े 9 बजे उड़ेगा और करीब एक घंटे के उड़ान के बाद धरोई पहुंचेगा। पीएम का सीप्लेन साबरमती में धरोई डैम पर लैंड करेगा।

मोदी का सी-प्लेन शो

  • 9.30 बजे अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट पहुंचेंगे
  • सरदार ब्रिज से सी-प्लेन में बैठकर धरोई डैम जाएंगे
  • क़रीब 1 घंटे बाद सुबह 10.30 बजे धरोई डैम पहुंचेंगे
  • धरोई डैम से बनासकांठा के अंबा जी मंदिर जाएंगे
  • सड़क के रास्ते 51 किलोमीटर का सफर तय करेंगे
  • रास्ते में पीएम मोदी का छोटा रोड शो भी होगा
  • अंबा जी मंदिर से दोपहर 1.30 बजे धरोई डैम आएंगे
  • धरोई डैम से सी-प्लेन में उड़ान भरकर सरदार ब्रिज उतरेंगे

अहमदाबाद के साबरमती तट से पीएम सीप्लेन में सवार होंगे और अंबाजी मंदिर के करीब धरोई डैम पर उतरेंगे। पीएम मोदी को लेकर सीप्लेन सुबह साढ़े 9 बजे उड़ेगा और करीब एक घंटे के उड़ान के बाद धरोई पहुंचेगा। पीएम का सीप्लेन साबरमती में धरोई डैम पर लैंड करेगा। बतौर प्रधानमंत्री मोदी पहली बार अंबाजी के दर्शन करने जा रहे हैं। धरोई डैम पर उतरने के बाद पीएम मोदी सड़क के रास्ते अंबाजी मंदिर तक जाएंगे।

'सी-प्लेन शो' क्यों?

  • आज अहमदाबाद में पीएम मोदी का रोड शो होना था
  • राहुल गांधी भी अहमदाबाद में रोड शो करने वाले थे
  • आखिरी चरण की वोटिंग के लिए चुनाव प्रचार था
  • प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से रोड शो की इजाज़त नहीं दी
  • पीएम और राहुल गांधी का रोड शो कैंसिल करना पड़ा
  • पीएम ने रातों-रात सी-प्लेन शो का प्लान बना लिया
  • अब सी-प्लेन के ज़रिए अपना दमखम दिखाएंगे पीएम
  • साबरमती और सी-प्लेन से गुजरात का विकास दिखाएंगे
  • राहुल गांधी ने गुजरात के विकास पर उठाए थे सवाल
  • राहुल गांधी ने गुजरात मॉडल का मज़ाक उड़ाया था

धरोई से अंबाजी तक पीएम एक छोटा रोड शो भी करेंगे और दोपहर ढाई बजे तक पीएम सीप्लेन से ही वापिस अहमदाबाद आ आएंगे। विरोधियों को जवाब देने के लिए पीएम मोदी खुद रणनीति तैयार करते हैं। पीएम के आज होने वाले रोड शो से विरोधी घबराए हुए थे। रोड शो कैंसल हुआ तो विरोधियों को राहत मिली लेकिन रोड शो कैंसल होते ही पीएम ने ये मास्टस्ट्रोक खेला और अचानक सीप्लेन से अंबाजी जाने का ऐलान कर दिया।

Latest India News