A
Hindi News भारत राजनीति इंडिया टीवी संवाद: अपराधियों में पुलिस का खौफ जरूरी, यूपी में परिवेश बदला, बहन-बेटियां पहले से ज्यादा सुरक्षित: योगी आदित्यनाथ

इंडिया टीवी संवाद: अपराधियों में पुलिस का खौफ जरूरी, यूपी में परिवेश बदला, बहन-बेटियां पहले से ज्यादा सुरक्षित: योगी आदित्यनाथ

19 मार्च को योगी सरकार के एक साल पूरे होने जा रहे हैं. इस मौक़े पर आज यहां इंडिया टीवी संवाद कार्यक्रम में कामकाज की कसौटी पर योगी सरकार को परखा गया। दिनभर चले इस कार्यक्रम का समापन सीएम योगी आदित्यनाथ के इंटरव्यू से हुआ।

Yogi Adityanath- India TV Hindi Yogi Adityanath

लखनऊ: 19 मार्च को योगी सरकार के एक साल पूरे होने जा रहे हैं। इस मौक़े पर आज यहां इंडिया टीवी संवाद कार्यक्रम में कामकाज की कसौटी पर योगी सरकार को परखा जा रहा है। इस शो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता की उम्मीदों पर कितने खरे उतरे, सरकार बनने से पहले जो वादे किए गए थे, उन वादों का क्या हुआ? इन सारे सवालों के जवाब आपको आज मुख्यमंत्री, दोनों उपमुख्यमंत्री, मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री सहित सरकार और विपक्ष के सभी बड़े नेता आज इंडिया टीवी के मंच पर मिले।संवाद की शुरुआत सुबह 10 बजे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ हुई जिसमें इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ रजत शर्मा उनसे एक घंटे तक सवाल-जवाब किए। अगले सत्र में नरेश उत्‍तम, अखिलेश प्रताप सिंह और जीवीएल निरसिम्हा राव, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, अमर सिंह, मौलाना मदनी, महंत धर्मदास और खालिद रशीद  ने सवालों केे जवाब दिए। इसका समापन सीएम योगी आदित्यनाथ के इंटरव्यू से हुआ...

Latest India News

Live updates : LIVE इंडिया टीवी संवाद:

  • 7:38 PM (IST)

    ट्रिपल तलाक का फैसला आजादी के बाद का क्रांतिकारी फैसला है: योगी आदित्यनाथ

  • 7:38 PM (IST)

    मुसलमान अब पहले से ज्यादा सुरक्षित है: योगी आदित्यनाथ

  • 7:37 PM (IST)

    शांतिपूर्ण तरीके से सबको पर्व-त्योहार मनाने की छूट है: योगी आदित्यनाथ

  • 7:37 PM (IST)

    होली पूरे प्रदेश में सौहार्द्र के वातावरण में मनाई गई: योगी आदित्यनाथ

  • 7:33 PM (IST)

    सेना और महिलाओं के खिलाफ टिप्पणी मंजूर नहीं: योगी आदित्यनाथ

  • 7:33 PM (IST)

    राम मंदिर का मामला सुप्रीम कोर्ट में है, हमें कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए, अगर कोई पहल होती है तो उसका स्वागत है: योगी आदित्यनाथ

  • 7:32 PM (IST)

    राम मंदिर के मामले में सरकार कोई पार्टी नहीं है, अगर सरकार भी पार्टी होती हम जरूर आगे बढ़ते: योगी आदित्यनाथ

  • 7:31 PM (IST)

    ध्वनि प्रदूषण रोकने के लिए लाउस्पीकरों का प्रयोग मानक निर्देशों के तहत होगा: योगी आदित्यनाथ

  • 7:27 PM (IST)

    अतीक अहमद जैसे अपराधियों की सेवा और आरती उतारने का काम समाजवादी पार्टी करती थी, बीजेपी की सरकार में ऐसा नहीं होता: योगी आदित्यनाथ

  • 7:26 PM (IST)

    भ्रष्ट लोगों को जेल भेजने और उनकी संपत्तियों को जब्त करने की तैयारी हो रही है: योगी आदित्यनाथ

  • 7:24 PM (IST)

    सुप्रीम कोर्ट के मानक के मुताबिक शिक्षकों की भर्तियां हो रही हैं: योगी आदित्यनाथ

  • 7:23 PM (IST)

    समाजवादी पार्टी की सरकार ने शिक्षकों की भर्तियों में काफी विसंगतियां की: योगी आदित्यनाथ

  • 7:17 PM (IST)

    अखिलेश सरकार ने काम नहीं कारनामे किए, प्रदेश की जनता सबकुछ जानती हैं: योगी आदित्यनाथ

  • 7:16 PM (IST)

    हम बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर काम कर रहे हैं: योगी आदित्यनाथ

  • 7:15 PM (IST)

    प्रदेश के कई शहरों के बीच एयर कनेक्टिविटी देने का काम हमारी सरकार ने किया: योगी आदित्यनाथ

  • 7:14 PM (IST)

    अप्रैल तक भारत सरकार से मंजूरी लेकर जेवर में एयरपोर्ट का काम शुरू कर देंगे: योगी आदित्यनाथ

  • 7:13 PM (IST)

    किसानों के लिए हमारी सरकार ने काफी काम किया है, मंडी व्यवस्था में हमने काफी सुधार किया है: योगी आदित्यनाथ

  • 7:12 PM (IST)

    आधे-अधूरे काम छोड़कर गई थी अखिलेश सरकार: योगी आदित्यनाथ

  • 7:11 PM (IST)

    हम 5 लाख नई भर्तियां करने जा रहे हैं: योगी आदित्यनाथ

  • 7:08 PM (IST)

    कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार के सिवा पिछली सरकार ने कुछ नहीं दिया: योगी आदित्यनाथ

  • 7:01 PM (IST)

    समाजवादी पार्टी की सरकार ईमानदारी से भर्तियां नहीं करती थी: योगी आदित्यनाथ

  • 6:58 PM (IST)

    मुन्ना भाइयों के प्रति पूर्व मुख्यमंत्री की सहानुभूति ठीक नहीं: योगी आदित्यनाथ

  • 6:55 PM (IST)

    अपराधियों में पुलिस का खौफ होना चाहिए: योगी आदित्यनाथ

  • 6:53 PM (IST)

    यूपी में परिवेश बदल रहा है, बहन और बेटियां अब घरों से निकलने में असुरक्षित महसूस नहीं करती हैं: योगी आदित्यनाथ

  • 6:52 PM (IST)

    यूपी में बहन और बेटियों को पूरी सुरक्षा मिलेगी: योगी आदित्यनाथ

  • 6:52 PM (IST)

    कोई पुलिस पर गोली चलाएगा तो उसकी सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है: योगी आदित्यनाथ

  • 6:51 PM (IST)

    किसी निर्दोष पर किसी तरह का कोई अत्याचार नहीं होगा: योगी आदित्यनाथ

  • 6:51 PM (IST)

    गोली चलानेवाले गुंडों पर सख्ती से कार्रवाई होगी: योगी आदित्यनाथ

  • 6:50 PM (IST)

    जो कल तक अपराध करते थे आज ठेला लगाकर सब्जी बेच रहे हैं: योगी आदित्यनाथ

  • 6:49 PM (IST)

    पुलिस की वर्दी का इकबाल दिखना चाहिए: योगी आदित्यनाथ

  • 6:48 PM (IST)

    अखिलेश ने मायावती के साथ जाकर अपनी हार स्वीकार कर ली है: योगी आदित्यनाथ

  • 6:46 PM (IST)

    तीनों दल आपस में मिल जाएं.. विलय हो जाए..और उसके बाद चुनाव मैदान आना चाहिए: योगी आदित्यनाथ

  • 6:42 PM (IST)

    दोनों बबुआ एक साथ मिलकर बुआ की शरण में गए होते तो ज्यादा संतुष्टि होती: योगी आदित्यनाथ

  • 6:41 PM (IST)

    एसपी-बीएसपी ने साथ आकर अपनी हार स्वीकरा कर ली है: योगी आदित्यनाथ

  • 6:40 PM (IST)

    बीजेपी मूल्यों, आदर्शों और सिद्धांतों वाली पार्टी है, अगर कोई इस तरह की सोच रखकर पार्टी में आता है तो उसका स्वागत: योगी आदित्यनाथ

  • 6:39 PM (IST)

    समाजवादियों ने परिवार और स्वयं का विकास किया है, प्रदेश का बच्चा-बच्चा यह जानता है: योगी आदित्यनाथ

  • 6:37 PM (IST)

    मुझे आमंत्रण मिलेगा तो मैं मस्जिद में भी जाऊंगा: योगी आदित्यनाथ

  • 6:37 PM (IST)

    अयोध्या, काशी, मथुरा हमारी सांस्कृतिक पहचान है: योगी आदित्यनाथ

  • 6:37 PM (IST)

    कोई भगवा धारण करेगा तो शुद्धि ज्यादा होगी: योगी आदित्यनाथ

  • 6:33 PM (IST)

    समाजवादियों की समस्या है कि न सच बोलते हैं न सच स्वीकार करते हैं: योगी

  • 6:32 PM (IST)

    भगवा विकास का प्रतीक है, त्रिपुरा से लाल झंडा खत्म हुआ है, यूपी से लाल टोपी खत्म होगी: योगी

  • 6:21 PM (IST)

    थोड़ी देर में इंडिया टीवी संवाद के मंच पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे LIVE

  • 6:07 PM (IST)

    अगर आप मुल्क को आस्था पर चलाइएगा तो इस मुल्क की खूबसूरती खत्म हो जाएगी: ओवैसी

  • 6:05 PM (IST)

    हर युग में राम का जन्म हुआ.. कण-कण में राम बसते हैं: संबित पात्रा

  • 6:03 PM (IST)

    हिंदू न कभी कम्यूनल था.. न कम्यूनल है.. न कम्यूनल रहेगा... : संबित पात्रा

  • 5:55 PM (IST)

    यह जमीन की लड़ाई नहीं ब्रह्माण्ड की लड़ाई है: संबित पात्रा

  • 5:55 PM (IST)

    जस्टिस केहर ने कहा था राम मंदिर का बेहद संवेदनशील मुद्दा है: संबित पात्रा

  • 5:50 PM (IST)

    ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी ऐसे मुद्दे उठाते रहती है: दीपक सिंह, कांग्रेस

  • 5:50 PM (IST)

    बीजेपी चाहती है राम मंदिर का मुद्दा बना रहे: दीपक सिंह, कांग्रेस

  • 5:48 PM (IST)

    श्री श्री ने राम मंदिर के लिए प्रयास कर कोई गलत नहीं किया: संबित पात्रा

  • 5:46 PM (IST)

    अगर कोई कहे भारत सीरिया बन जाएगा, मैं कैसे मान लूं: ओवैसी

  • 5:46 PM (IST)

    विलेन मैं ही हूं, बाकी लोग सुपरस्टार हैं: ओवैसी

  • 5:45 PM (IST)

    बीजेपी नरेश अग्रवाल पर कुछ क्यों नहीं बोलती: ओवैसी

  • 5:44 PM (IST)

    ओवैसी ने नियोजिन्नावाद की दुकान खोल रखी है: संबित पात्रा

  • 5:44 PM (IST)

    आपकी आस्था.. आस्था.. हमारी आस्था कुछ नहीं : संबित पात्रा

  • 5:43 PM (IST)

    हिंदुस्तान सदैव आस्था से चलेगा.. हजारों वर्ष से यह देश आस्था के आधार पर चल रहा है: संबित पात्रा

  • 5:41 PM (IST)

    राम हमारे आस्था थे, राम हमारे आस्था हैं और राम हमारे आस्था रहेंगे... और मंदिर वहीं बनेगा: संबित पात्रा

  • 5:39 PM (IST)

    यह देश आस्था पर नहीं चलेगा.. यह देश संविधान के मुताबिक चलेगा: ओवैसी

  • 5:39 PM (IST)

    जिसने राम को रम और व्हिस्की से जोड़ा उसे बीजेपी में ले आए: ओवैसी

  • 5:38 PM (IST)

    2014 से पहले सोनिया जी और उनके लोग राम को मिथक बताते थे, अब कहते हैं जनेऊ लाओ.. जनेऊ लाओ...: संबित पात्रा

  • 5:37 PM (IST)

    राम सिर्फ 100 करोड़ हिंदुओं के नहीं, राम सबके हैं: संबित पात्रा

  • 5:35 PM (IST)

    खोखली बातें करने से बात नहीं बनती: दीपक सिंह, कांग्रेस

  • 5:34 PM (IST)

    2019 के बाद सुनवाई की मांग क्यों कर रहे हैं ?: पात्रा

  • 5:34 PM (IST)

    ओवैसी भी जानते हैं कि अयोध्या में मंदिर बनेगा: पात्रा

  • 5:33 PM (IST)

    हजार नाम के बराबर एक नाम है राम.. राम.. राम: पात्रा

  • 5:32 PM (IST)

    राम मंदिर बनेगा.. राम मंदिर बनेगा.. बनेगा.. बनेगा:संबित पात्रा

  • 5:31 PM (IST)

    राम मंदिर पर फैसला सुप्रीम कोर्ट को करना है-ओवैसी

  • 5:31 PM (IST)

    राम मंदिर पर बोलते-बोलते लोग बूढ़े हो गए-ओवैसी

  • 5:20 PM (IST)

    लखनऊ में पुलिस थानों में महिला शौचालय नहीं है: अदिति सिंह

  • 5:20 PM (IST)

  • 5:10 PM (IST)

    लड़की दबंग हो तो उसे डरने की कोई जरूरत नहीं है: अपर्णा यादव

  • 5:09 PM (IST)

    एक विधायक होकर भी सड़क पर निकलने में मुझे डर लगता है: अदिति सिंह

  • 5:09 PM (IST)

    समाजवादी सरकार में लड़कियों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया था: सतीश महाना

  • 5:08 PM (IST)

    किसी भी बेटी के साथ अपराध अक्षम्य है: सतीश महाना

  • 5:06 PM (IST)

    योगी आदित्यनाथ की ईमानदारी और निष्ठा पर कोई संदेह नहीं: अपर्णा यादव

  • 5:05 PM (IST)

    महिला सुरक्षा पर समाजवादी सरकार ने कई काम किए: अपर्णा यादव

  • 5:05 PM (IST)

    नरेश अग्रवाल एक अच्छे आदमी हैं। हो सकता है ये बात वह आवेश में कह गए हों: अपर्णा यादव

  • 5:04 PM (IST)

    नरेश अग्रवाल ने जो बयान दिया वह बिल्कुल गलत था: अपर्णा यादव

  • 5:04 PM (IST)

    नरेश अग्रवाल के बयान का कोई समर्थन नहीं करता: सतीश महाना

  • 4:31 PM (IST)

    86 लाख किसानों का कर्जा माफ किया, गन्ना किसानों का 25 हजार करोड़ रुपये का बकाया भुगतान किया: स्वामी प्रसाद मौर्य

  • 3:53 PM (IST)

    पहले नकल माफियाओं की तूती बोलती थी-दिनेश शर्मा

  • 3:53 PM (IST)

    होशियार छात्र की कॉपी कमजोर छात्र से बदल दी जाती थी-दिनेश शर्मा

  • 3:53 PM (IST)

    नकल माफियाआों के खिलाफ कार्रवाई की-दिनेश शर्मा

  • 3:53 PM (IST)

    पहले सामुहिक तौर पर नकल होती थी, 10 हजार करोड़ का नकल का कारोबार था-दिनेश शर्मा

  • 3:51 PM (IST)

    हमारे मंत्री सुबह से लेकर देर रात तक बैठकें करते हैं- दिनेश शर्मा

  • 3:51 PM (IST)

    खजाना खाली था और अपराध बढ़े हुए थे- दिनेश शर्मा

  • 3:51 PM (IST)

    जब सत्ता मिली थी तो हमारे सामने एक बड़ी चुनौती थी- दिनेश शर्मा

  • 3:51 PM (IST)

    हम डेढ़ लाख से ज्यादा रोजगार दे चुके हैं- दिनेश शर्मा

  • 3:51 PM (IST)

    अध्यापकों, पुलिस की भर्ती की जा रही है- दिनेश शर्मा

  • 3:51 PM (IST)

    हमने उच्च शिक्षा आयोग का गठन किया है- दिनेश शर्मा

  • 3:51 PM (IST)

    पिछली सरकार ने चुनाव को देखते हुए भर्तियां कीं- दिनेश शर्मा

  • 3:51 PM (IST)

    पिछली सरकार ने जानबूझकर विसंगति पैदा की- दिनेश शर्मा

  • 3:50 PM (IST)

    नियमों की अनदेखी से SC ने भर्तियां रद्द कीं- दिनेश शर्मा

  • 3:50 PM (IST)

    सहायक अध्यापकों की नियमावली में संशोधन किया- दिनेश शर्मा

  • 3:50 PM (IST)

    औद्योगिक नीति की वजह से निजी क्षेत्र में जॉब मिलेंगे- दिनेश शर्मा

  • 3:50 PM (IST)

    यूपी में 10 हजार करोड़ से ज्यादा का कारोबार था- दिनेश शर्मा

  • 3:50 PM (IST)

    हमने एक भी छात्र को जेल नहीं भेजा- दिनेश शर्मा

  • 3:50 PM (IST)

    हमने किसी भी शिक्षक पर कार्रवाई नहीं की- दिनेश शर्मा

  • 3:50 PM (IST)

    हमने नकल माफिया पर कार्रवाई की है- दिनेश शर्मा

  • 3:50 PM (IST)

    पहले अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण मिलता था- दिनेश शर्मा

  • 3:50 PM (IST)

    हमने एक शैक्षणिक कैलेंडर तय किया है- दिनेश शर्मा

  • 3:49 PM (IST)

    कैलेंडर में 220 दिन पढ़ाई जरूरी करने जा रहे हैं- दिनेश शर्मा

  • 3:49 PM (IST)

    विद्यार्थियों की उपस्थिति अनिवार्य करने जा रहे हैं- दिनेश शर्मा

  • 3:49 PM (IST)

    परीक्षा छोड़ने वाले ज्यादातर छात्र यूपी से बाहर के- दिनेश शर्मा

  • 3:49 PM (IST)

    हमने परीक्षा की एक व्यवस्था विकसित की है- दिनेश शर्मा

  • 3:49 PM (IST)

    भारत सरकार ने पहली बार जन औषधि केंद्र खोले हैं- दिनेश शर्मा

  • 3:49 PM (IST)

    हम कई नए एम्स खोलने जा रहे हैं- दिनेश शर्मा

  • 3:43 PM (IST)

    68500 टीचर्स की करेंगे भर्ती, शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी होगी

  • 3:43 PM (IST)

    शिक्षामित्रों के लिए चिंता कर रही है हमारी सरकार

  • 3:43 PM (IST)

    एसपी सरकार के ही प्रतिनिधि ने कोर्ट में याचिका दाखिल की

  • 3:42 PM (IST)

    शिक्षामित्रों को मिलेगी नौकरी, पिछली सरकार ने शिक्षामित्रों को धोखे में रखा, गलत तरह से पद निकाले

  • 3:42 PM (IST)

    हमने बिगड़ी शिक्षा व्यवस्था को संभाला, योगी जी के नेतृत्व में विकास किया

  • 3:42 PM (IST)

    हम जब सरकार में आए तब खजाना खाली था अपराध बढ़े हुए थे लेकिन अब स्थिति बेहतर

  • 3:40 PM (IST)

    यूपी में डेढ़ लाख से ज्यादा को रोजगार दिया, अपराध बढ़े हुए थे लेकिन अब स्थिति बेहतर

  • 3:32 PM (IST)

    एक साल में यूपी में कितने वादे पूरे हुए, जवाब दे रहे हैं उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा

    एक साल में यूपी में कितने वादे पूरे हुए, जवाब दे रहे हैं उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा

    Dinesh-Sharma

  • 2:24 PM (IST)

    तीन तलाक से भी बड़ी समस्याएं मुस्लिम समाज में हैं-महमूद मदनी

  • 2:21 PM (IST)

    ईद और होली पर एकदूसरे के गले जरूर मिलना चाहिए- मदनी

  • 2:21 PM (IST)

    ऐसे नेता नहीं चाहिए टोपी पहनकर सबको टोपी पहनाएं- मदनी

  • 2:20 PM (IST)

    धार्मिक व्‍यक्ति ही दूसरे धर्म का आदर करेगा- महमूद मदनी

  • 2:19 PM (IST)

    हिंदू-मुस्‍लमानों का एक होना राष्‍ट्रहित में जरूरी- मदनी

  • 2:19 PM (IST)

    पीएम मोदी से मुसलमानों को उम्‍मीद- महमूद मदनी

  • 2:19 PM (IST)

    योगी जी संत है, उनके दिल में संप्रदाय को लेकर किसी तरह की कोई दुर्भावना नहीं है-धर्मदास

  • 2:16 PM (IST)

    इस्‍लामिक कॉन्‍फ्रेंस में पीएम का बयान सराहनीय- मदनी

  • 2:15 PM (IST)

    अयोध्‍या विवाद पर कोर्ट को जल्‍द फैसला लेना चाहिए- महमूद मदनी

  • 2:12 PM (IST)

    2019 चुनाव तक सुनवाई टालना सही नहीं- महमूद मदनी 

  • 2:12 PM (IST)

    2019 में मंदिर का दावा कोर्ट की अवमानना- खालिद रशीद

  • 2:11 PM (IST)

    कोर्ट का फैसला जो भी हो भाईचारा बना रहेगा- महमूद मदनी

  • 2:11 PM (IST)

    कटियार धार्मिक नेता नहीं, उन्‍हें धर्म पर बोलने का अधिकार नहीं- धर्मदास

  • 2:11 PM (IST)

    राजनीति नहीं होती तो राममंदिर विवाद हल हो जाता- खालिद रशीद

  • 2:10 PM (IST)

    अयोध्‍या विवाद में सुन्‍नी वक्‍फ बोर्ड कहां से आया?- धर्मदास

  • 2:08 PM (IST)

    ये मसला किसी राजनीतिक वजह से जल्दी या देरी से नहीं होना चाहिए, कोर्ट को अपनी सुविधा के मुताबिक इस पर फैसला लेना चाहिए-मदनी

  • 2:02 PM (IST)

    श्री श्री रविशंकर ने सीरिया को लेकर जो बयान दिया उससे हम सहमत नहीं है-खालिद राशिद

  • 1:54 PM (IST)

    सलमान नदवी के साथ दुर्व्‍यहार नहीं हुआ- महमूद मदनी

  • 1:54 PM (IST)

    राम मंदिर का मुद्दा बहुत जटिल और पुराना- महमूद मदनी

  • 1:54 PM (IST)

    राम मंदिर पर साफ साफ कहना मुश्किल- महमूद मदनी

  • 1:49 PM (IST)

    यह झूठ का विवाद है, यहां पर कोई झगड़ा नहीं है, हिंदू मुसलमान चाहते हैं कि अयोध्या में मंदिर बने, कुछ अराजक तत्व ऐसा नहीं चाहते-महंत धर्मदास

  • 1:46 PM (IST)

    जोड़ने के लिए आनेवाली ताकतें कमजोर पड़ जाती हैं, तोड़नेवाली ताकतें भारी पड़ जाती है-मदनी

  • 1:37 PM (IST)

    इंडिया टीवी संवाद में अगले मेहमान हैं मौलाना मेहमूद मदनी, महंत धर्मदास और ख़ालिद रशीद. अयोध्या में कैसे बनेगा राम मंदिर? राम मंदिर पर कैसे निकलेगा सुलह का रास्ता?

  • 1:36 PM (IST)

    मोहम्मद आज़म ख़ान ने पार्टी के साथ मुसलमानों को जोड़ा कम भगाया ज़्यादा- अमर सिंह

  • 1:34 PM (IST)

    समाजवादी पार्टी मुसलमानों का तुष्टिकरण करती है- अमर सिंह

  • 1:34 PM (IST)

    समाजवादी पार्टी नमाज़वादी पार्टी है- अमर सिंह

  • 1:31 PM (IST)

    मेरे सच बोलने को चाटुकारिता कहा गया- अमर सिंह

  • 1:31 PM (IST)

    संघ के लोगों की काम की मैं सराहना करता हूं- अमर सिंह

  • 1:30 PM (IST)

    फूलपुर और गोरखपुर में कम वोट पड़े हैं जिससे हार का डर है- अमर सिंह

  • 1:25 PM (IST)

    मोदी अपने आप में स्टार हैं, उन्हें किसी बॉलीवुड स्टार की ज़रुरत नही- अमर सिंह

  • 1:23 PM (IST)

    अमिताभ बच्चन के साथ अगर सद्भावना नही है तो दुर्भावना भी नहीं- अमर सिंह

  • 1:22 PM (IST)

    जया बच्चन को अंगुली पकड़कर मैं समाजवादी पार्टी में लाया- अमर सिंह

  • 1:20 PM (IST)

    नरेश अग्रवाल राम गोपाल यादव के दाहिने हाथ थे- अमर

  • 1:19 PM (IST)

    खिलजी व्‍यक्ति नहीं, एक प्रवृति है- अमर सिंह

  • 1:19 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश में कोई पूंजी निवेश नहीं होगा- अमर सिंह

  • 1:18 PM (IST)

    इन्वेस्टमेंट समिट में बदइंतज़ामी थी, उद्योगपतियों से खाने का कूपन मांगा गया- अमर सिंह

  • 1:15 PM (IST)

    पोंटी चड्डा ने सभी को चड्डी पहनाई थी. योगी सरकार ने आभकारी विभाग में चल रही है घांघली दूर की है- अमर सिंह

  • 1:13 PM (IST)

    जया बच्चन हेमा मालिनी की तरह जन नेता नहीं हैं- अमर सिंह

  • 1:12 PM (IST)

    जब अमिताभ बच्चन और जया बच्चन को कोई पहचानता नहीं था तब मैंने उन्हें पहचाना-अमर सिंह

  • 1:11 PM (IST)

    नरेश अग्रवाल ने मोदी को तेली, मदारी जैसे शब्द कहे थे लेकिन मोदी जी का दिल विशाल है- अमर सिंह

  • 1:09 PM (IST)

    आज़म ख़ान को मैंने पार्टी (सपा) से निकलवाया था. बाद में उन्होंने मुझे पार्टी से निकलवाया- अमर सिंह

  • 1:06 PM (IST)

    नरेश अग्रवाल ने जिस तरह से महिला  (जया बच्चन) के बारे में टिप्पणी की उसकी उनसे अपेक्षा है- अमर सिंह

  • 1:05 PM (IST)

    नरेश अग्रवाल के रोम रोम को जानता हूं- अमर सिंह

  • 1:02 PM (IST)

    सभी मुसलमान आतंकवादी नहीं होते लेकिन ज़्यादातर आतंकवादी मुसलमान होते हैं- अमर सिंह

  • 12:58 PM (IST)

    धोखा खाना कहना ग़लत है क्योंकि धोखा देने वाला भी कुछ देता ही है- अमर सिंह

  • 12:56 PM (IST)

  • 12:53 PM (IST)

    इंडिया टीवी संवाद में अगले मेहमान हैं अमर सिंह. योगी सरकार को अमर सिंह के कितने नंबर ? अखिलेश राज अच्छा था या योगी राज ?

  • 12:51 PM (IST)

    योगी जी की पूरे देश में लोकप्रियता है, वह जहां भी जाते हैं वहां कमल खिलता है- केशव प्रसाद मौर्य

  • 12:50 PM (IST)

    राम भक्त होने के नाते मैं अयोध्या में राम मंदिर चाहता हूं- केशव प्रसाद मौर्य

  • 12:49 PM (IST)

    सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला आने के पहले अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का कार्य नहीं हो सकता- केशव प्रसाद मौर्य

  • 12:48 PM (IST)

    नकल रोकने की दिशा में क़दम उठाने की वजह से कुछ लाख छात्रों को परीक्षा छोड़नी पड़ी लेकिन हमारा प्रयास नक़ल को रोकना है- केशव प्रसाद मौर्य

  • 12:45 PM (IST)

    योगी और केशव प्रसाद के बीच दूध और चीनी जैसा रिश्ता है- केशव प्रसाद मौर्य

  • 12:43 PM (IST)

    हमारे शासनकाल में दंगे नही हुए, आपराधिक घटनाएं हुई हैं- केशव प्रसाद मौर्य

  • 12:42 PM (IST)

    नरेश अग्रवाल को पार्टी में शामिल करना पार्टी नेतृत्व का फ़ैसला है और हम इसका स्वागत करते हैं- केशव प्रसाद मौर्य

  • 12:41 PM (IST)

    जो हमारी पार्टी में आएगा उसे पार्टी की विचारधारा का पालन करना होगा, हम महिलाओं का सम्मान करते हैं- केशव प्रसाद मौर्य

  • 12:39 PM (IST)

    हमने नहीं कहा कि राज्य से अपराध एकदम ख़त्म हो गया लेकिन हम अपराध ख़त्म करने के लिए पूरी ईमानदारी से काम कर रहे हैं- केशव प्रसाद मौर्य

  • 12:37 PM (IST)

    पुलिस एनकाउंटर में अपराधी मारे गए होंगे लेकिन हमारा उद्देश्य राज्य को अपराध मुक्त बनाना है- केशव प्रसाद मौर्य

  • 12:36 PM (IST)

    मोदी के 2019 के विजय रथ को रोकने की साजिश करने वालों को निराशा हाथ लगेगी- केशव प्रसाद मौर्य़

  • 12:35 PM (IST)

    विकास के मुद्दे पर जनता का समर्थन हमारी पार्टी के साथ है- केशव प्रसाद मौर्य

  • 12:34 PM (IST)

    मेरी प्राथमिकता मेरे कार्यकर्ता है- केशव प्रसाद मौर्य

  • 12:33 PM (IST)

    मेट्रो चलाने और एक्सप्रेस वे बनाने से राज्य के 22 करोड़ लोगों का भला नहीं होगा- केशव प्रसाद मौर्य

  • 12:31 PM (IST)

    किसान हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है- केशव प्रसाद मौर्य

  • 12:30 PM (IST)

    अखिलेश यादव और मायावती जी के पास कोई मुद्दा नहीं है- केशव प्रसाद मौर्य

  • 12:29 PM (IST)

    उप-चुनाव में हम जीत का हार पहनने वाले हैं, जीत का अंतर कम हो सकता है लेकिन जीतेंगे हम- केशव प्रसाद मौर्य

  • 12:25 PM (IST)

    फूलपुर में कल विकास का फूल खिलेगा, गोरखपुर में भी खिलेगा- केशव प्रसाद मौर्य

  • 12:22 PM (IST)

    इंडिया टीवी संवाद में अगले मेहमान हैं यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य. चर्चा का विषय है-एसपी-बीएसपी की दोस्ती कितनी बड़ी चुनौती ?

     

  • 12:18 PM (IST)

    योगी के मंत्रियों ने अब तक संपत्ति ब्‍यौरा नहीं दिया- अखिलेश प्रताप

  • 12:16 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश पहला राज्य है जिसने किसानो के कर्ज़ माफ़ किए- नरसिम्हा राव

  • 12:13 PM (IST)

    कुछ अपराधियों को सत्‍ता का संरक्षण- अखिलेश प्रताप

  • 12:13 PM (IST)

    योगीसरकार में पिछली सरकार से ज्‍यादा दंगे हुए- अखिलेश प्रताप
     

  • 12:12 PM (IST)

    कर्जमाफी के नाम पर किसानों को गुमराह किया- अखिलेश प्रताप
     

  • 12:12 PM (IST)

    बजट को लेकर भी योगी सरकार झूठ बोलती है- अखिलेश प्रताप

  • 12:11 PM (IST)

    योगी सरकार के शीर्ष नेतृत्‍व का भी रिकॉर्ड खराब- अखिलेश प्रताप
     

  • 12:11 PM (IST)

    बीजेपी रोजगार के नाम पर पकौड़ा बेचने की बात करती है- नरेश उत्तम
     

  • 12:10 PM (IST)

    बीजेपी का फॉर्मूला 'नो गवर्मेंट, ऑनली इवेंट-अखिलेश प्रताप

  • 12:09 PM (IST)

    बीजेपी नेता सुविधा के गोभक्‍त और राष्‍ट्रभक्‍त- अखिलेश सिंह

  • 12:07 PM (IST)

    यूपी में कानून व्‍यवस्‍था पूरी तरह से ध्‍वस्‍त- नरेश उत्‍तम

  • 12:06 PM (IST)

    राज्य सरकार रोज़गार मुहैया करवाने में विफल रही- नरेश उत्तम

  • 12:04 PM (IST)

    बीजेपी नेता अपने पर लगे मुक़दमें खुद हटवा रहे हैं-अखिलेश प्रताप सिंह

     

  • 12:00 PM (IST)

    योगी सरकार अपने पराय के आधार पर एनकाउंटर करवाती है- अखिलेेश प्रताप सिंह

  • 11:59 AM (IST)

    आज राज्य में अपराधी भाग रहे हैं-नरसिम्हा राव

  • 11:58 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है-नरेश उत्‍तम

  • 11:55 AM (IST)

    बीजेपी महिलाओं के सम्मान की बात करती है लेकिन  उन्हीं के एक बड़े नेता ने एक महिला के लिए 50 करोड़ की गर्ल फ़्रेंड शब्द का प्रयोग किया- अखिलेश प्रताप सिंह

  • 11:51 AM (IST)

    नरेश अग्रवाल को अपने अतीत का रवैया बदलना होगा--जीवीएल निरसिम्हा राव

  • 11:50 AM (IST)

    हम राज्यसभा चुनाव अपने बलबूते पर जीत रहे हैं- जीवीएल निरसिम्हा राव

  • 11:50 AM (IST)

    नेताओं की अपनी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होना मजबूरी बन गई है क्योंकि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है -जीवीएल निरसिम्हा राव

  • 11:40 AM (IST)

    इडिया टीवी संवाद में अगले मेहमान हैं नरेश उत्‍‍‍‍तम, अखिलेश प्रताप सिंह और जीवीएल निरसिम्हा राव. चर्चा का विषय है योगी सरकार की अग्निपरीक्षा पास या फ़ेल?

  • 11:38 AM (IST)

    योगी सरकार जिस तरह से काम कर रही है, हम चाहते हैं कि वो वैसे ही करती रहे, तभी हमारी सरकार आएगी-अखिलेश यादव

  • 11:37 AM (IST)

    कोई भी एक्सप्रेस वे, मेट्रो जैसे विषय पर बहस नहीं करना चाहता, सबको हमारे पारिवारिक विवाद में दिलचस्पी है-अखिलेश यादव

  • 11:33 AM (IST)

    जेवर और आगरा में एयरपोर्ट बनवाना चाहता था लेकिन केंद्र सरकार ने NOC नही दी-अखिलेश यादव

  • 11:31 AM (IST)

    जिस सोलर प्लांट का उद्घाटन कल प्रधानमंत्री मोदी ने किया वो हमारी सरकार ने लगवाया था-अखिलेश यादव

  • 11:30 AM (IST)

    घर केंद्र सरकार से घर मिले होंगे, राज्य सरकार ने नहीं बनाए-अखिलेश यादव

  • 11:29 AM (IST)

    बिना बालू, बिना सिमेंट के घर नहीं बन सकते-अखिलेश यादव

  • 11:28 AM (IST)

    राज्य में बालू नहीं मिल रही फिर योगी सरकार ने कैसे ग़रीबों के लिए 11 लाख घर बना दिए?-अखिलेश यादव

  • 11:26 AM (IST)

    समाजवादी पार्टी ने राज्य ने सबसे ज्यादा पॉवर डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क बनाया-अखिलेश यादव

  • 11:25 AM (IST)

    नेताजी ने मुझे मुख्यमंत्री बनाया और उनके भरोसे पर ख़रा उतर कर दिखाया-अखिलेश यादव

  • 11:24 AM (IST)

    पार्टी अध्यक्ष मैं ज़रुर हूं लेकिन पार्टी आज भी नेता जी की है-अखिलेश यादव

  • 11:23 AM (IST)

    2022 में शिवपाल यादव को राज्यसभा का टिकट दे दूंगा-अखिलेश यादव

  • 11:22 AM (IST)

    हमारा परिवार टूटा नही है, होली पर सबसे मिला-अखिलेश यादव

  • 11:21 AM (IST)

    हिंदू और राष्ट्रवाद पर योगी ओशो का ज्ञान न दें-अखिलेश यादव

  • 11:20 AM (IST)

    बीजेपी ने जनता को बहका कर कर चुनाव जीते हैं-अखिलेश यादव

  • 11:19 AM (IST)

    त्रिपुरा में बीजेपी क्या गौ-मांस पर पाबंदी लगाएगी?-अखिलेश यादव

  • 11:16 AM (IST)

    मैं बैकवर्ड हिंदू हूं और इस पर गर्व है-अखिलेश यादव

  • 11:16 AM (IST)

     एक मुख्यमंत्री ने हमें सांप-छछूंदर कहा, हमने कहा होता तो मीडिया आग लगा देता-अखिलेश यादव

  • 11:14 AM (IST)

    मांस का निर्यात बंद नहीं किया बल्कि निर्यात बढ़ा है-अखिलेश यादव

  • 11:12 AM (IST)

    मीडिया राज्य में हो रही हिंसा की घटनाएं नहीं दिखा रहा है-अखिलेश यादव

  • 11:11 AM (IST)

    दंगों के मामलो में होम डिपार्टमेंट के आंकड़े निकाले जाने चाहिए-अखिलेश यादव

  • 11:10 AM (IST)

    दंगों के केस कौन वापस करवा रहा है?-अखिलेश यादव

  • 11:08 AM (IST)

    राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट फ़ैसला करेगी-अखिलेश यादव

  • 11:07 AM (IST)

    बीजेपी के लोग राम मंदिर के मामले में कोर्ट का फ़ैसला मानने को तैयार नहीं हैं-अखिलेश यादव

  • 11:06 AM (IST)

    वृंदावन में सबसे बड़े मंदिर का शिलन्यास मैंने किया, मथुरा-वृंदावन में दो हज़ार करोड़ की सड़क बनवाई-अखिलेश यादव

  • 11:05 AM (IST)

    जाति-धर्म के नाम पर बीजेपी समाज को बांट रही है-अखिलेश यादव

  • 11:04 AM (IST)

    बीजेपी ये तय नहीं कर सकती कि मैं किस भगवान की पूजा करुं और किसकी नहीं-अखिलेश यादव

  • 11:03 AM (IST)

    मुझे हिंदू विरोधी कहा जाता है लेकिन मैं हर धर्म का सम्मान करता हूं-अखिलेश यादव

  • 11:03 AM (IST)

    नेताजी हमेशा हनुमान भगवान की पूजा के बाद काम शुरु करते थे-अखिलेश यादव

  • 11:02 AM (IST)

    मैं व्रत रखता हूं लेकिन इसका प्रचार नहीं करता-अखिलेश यादव

  • 11:01 AM (IST)

    मेरे शासन काल में भी थाने में जन्माष्टमी मनाई जाती थी-अखिलेश यादव

  • 11:00 AM (IST)

    योगी सरकार एक साल में कोई एक ऐसा काम गिना दे जिससे जनता का भला हुआ हो-अखिलेश यादव

  • 10:58 AM (IST)

    योगी सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ा है-अखिलेश यादव

  • 10:58 AM (IST)

    राज्य में किसान आत्महत्या कर रहे हैं, योगी सरकार ने कर्ज़ माफ़ी की बात की थी लेकिन हुआ कुछ नहीं-अखिलेश यादव

  • 10:57 AM (IST)

    यूरोप की तरह ओपन बुक परीक्षा होनी चाहिए, इससे नक़ल रुकेगी-अखिलेश यादव

  • 10:55 AM (IST)

    परीक्षा में अगर किसी से कुछ पूछ लिया उसे नक़ल नहीं कहा जा सकता-अखिलेश यादव

  • 10:55 AM (IST)

    चूंकि नौकरी दे नहीं सकते इसलिए छात्रों को पास ही नहीं होने दे रहे हैं-अखिलेश यादव

  • 10:54 AM (IST)

    बीजेपी के नेता के घर में बीजेपी के नेता छात्रों को नक़ल करवा रहा था-अखिलेश यादव

  • 10:53 AM (IST)

    योगी सरकार ने हमारे कई विकास कार्य रोक दिए-अखिलेश यादव

  • 10:52 AM (IST)

    डिफ़ेस कॉरिडोर के लिए पैसा नहीं मिला-अखिलेश यादव

  • 10:52 AM (IST)

    गोरखपुर अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से जो बच्चे मरे उनका पोस्टमर्टम नहीं कराया गया-अखिलेश यादव

  • 10:51 AM (IST)

    योगी सरकार हमारी तरह एक्सप्रेस वे बनाकर दिखाए-अखिलेश यादव

  • 10:50 AM (IST)

    अखिलेश यादव ने राज्य में क़ानून-व्यवस्था को लेकर योगी सरकार को घेरा, कहा झूठे आंकड़ों से लोगों को गुमराह किया जा रहा है

  • 10:48 AM (IST)

    हमारी सरकार के डायल 100 कार्यक्रम को बहुत एवार्ड मिले, दूसरे राज्य इसकी नक़ल कर रहे हैं-अखिलेश यादव

  • 10:46 AM (IST)

    योगी सरकार के पहले भी हमारे शासन में भी राज्य में पूंजी निवेश हुआ था, इंवेस्टर समिट में उद्योगपतियों ने भी अपने भाषण में ये बात कही-अखिलेश यादव

  • 10:43 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश में बदलाव आया ज़रुर है, काम नहीं हो रहा, मज़दूर बेरोज़गार घूम रहे हैं, ये है बदलाव-अखिलेश यादव

  • 10:42 AM (IST)

    मैं हिंदू हूं लेकिन दकियनूसी नहीं बल्कि प्रगतिशील हिंदू हूं-अखिलेश यादव

  • 10:41 AM (IST)

    पूजा ज़रुर करता हूं लेकिन अंगूठियां, ताबीज़ वगैरह नहीं पहनता-अखिलेश यादव

  • 10:39 AM (IST)

    मैं विकास का रास्ता नहीं छोड़ सकता, हां इसके लिए जो करना पड़ेगा वो ज़रुर करुंगा-अखिलेश यादव

  • 10:38 AM (IST)

    केन्द्र सरकार ने यूपी का बिजली का कोटा आज तक नहीं बढ़ाया-अखिलेश यादव

  • 10:37 AM (IST)

    जब हम विकास की बात कर रहे थे तब बीजेपी कब्रिस्तान की बात कर रही थी-अखिलेश यादव

  • 10:36 AM (IST)

    सरकार ने समाजवादी पार्टी के विकास कार्य को आगे नहीं बढ़ाया-अखिलेश यादव

  • 10:34 AM (IST)

    अगर प्रदेश सरकार ने काम किया होता तो फ़ूलपुर और गोरखपुर उप-चुनाव में मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री को गांव-गांव में सभाएं क्यों करनी पड़ी-अखिलेश यादव 

  • 10:31 AM (IST)

    नरेश अग्रवाल राज्य सभा चुनाव तक बीजेपी में रहेंगे, उसके बाद शायद उनके ख़िलाफ़ कुछ हो-अखिलेश यादव

  • 10:30 AM (IST)

    हम राज्यसभा का टिकट एक ही व्यक्ति को दे सकते थे. हमने टिकट जया बच्चन को देने का फ़ैसला किया-अखिलेश यादव

  • 10:28 AM (IST)

    नेता जी ने भी गठबंधन किया था (बसपा से). अगर आज हमने फिर बसपा से गठबंधन कर लिया तो क्या ग़लत किया-अखिलेश यादव

  • 10:26 AM (IST)

    मैंने मायावती को हमेशा को बुआ कहकर संबोधित किया, उनका सम्मान किया है-अखिलेश यादव

  • 10:25 AM (IST)

    बीजेपी ने देश में हर पार्टी को तोड़ने का काम किया-अखिलेश यादव

  • 10:24 AM (IST)

    उप-चुनाव के लिए सपा और बसपा के गठबंधन से अन्य पार्टियां घबरा रही हैं-अखिलेश यादव

  • 10:23 AM (IST)

    मायावती के साथ गठबंधन उप-चुनाव के लिए है-अखिलेश यादव

  • 10:21 AM (IST)

    साइकिल पर बहुत से लोगों को बैठाया जा सकता-अखिलेश यादव

  • 10:07 AM (IST)

    कुछ ही देर में इंडिया टीवी संवाद में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ रजत शर्मा योगी सरकार के कामकाज पर करेंगे सवाल जवाब.