A
Hindi News भारत राजनीति ललितगेट पर हुई चर्चा, हंगामे के बाद फिर लोकसभा स्थगित

ललितगेट पर हुई चर्चा, हंगामे के बाद फिर लोकसभा स्थगित

नई दिल्ली: ललितगेट मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के इस्तीफे पर अड़ी कांग्रेस बुधवार को अपने पुराने स्टैंड से पलट गई और स्थगन प्रस्ताव पेश कर चर्चा कराए जाने की मांग की । जिसे

ललितगेट पर हुई चर्चा, ...- India TV Hindi ललितगेट पर हुई चर्चा, हंगामे के बाद फिर लोकसभा स्थगित

नई दिल्ली: ललितगेट मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के इस्तीफे पर अड़ी कांग्रेस बुधवार को अपने पुराने स्टैंड से पलट गई और स्थगन प्रस्ताव पेश कर चर्चा कराए जाने की मांग की । जिसे मंजूर करते हुए लोकसभा स्पीकर ने 12 बजे के बाद ढाई घंटे का वक्त चर्चा के लिए दिया।

इस दौरान कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पीएम की गैरमौजूदगी के बिना बहस का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि ललित मोदी की पहली प्राथमिकता शादी में शामिल होना था।

लाइव अपडेट : -

- खड़गे ने वसुंधरा राजे का नाम लिया, इसके बाद लोकसभा में हंगामा।

- ब्रिटेन को यह कहना कि ट्रैवल वीजा दिया जा सकता है तो यह सिफारिश नहीं तो और क्‍या है: खड़गे।
 
- ललित मोदी को लेकर ब्रिटेन को भेजी गई चिट्ठी सार्वजनिक क्‍यों नहीं की गई: खड़गे।  

- ललित मोदी ने लंदन में उच्‍चायोग को आवेदन क्‍यों नहीं दिया : खड़गे।  

- ललित मोदी को क्‍यों नहीं कहा गया कि भारत लौटने पर मिलेगा ट्रैवल वीजा : : खड़गे।  

- सुषमा ने गलती की है, इस्‍तीफा दें, तथ्‍यों के आधार पर हमने सुषमा का इस्‍तीफा मांगा है : खड़गे।

- शादी में जाना ललित मोदी की प्राथमिकता थी, वीजा लेकर रिजॉर्ट में आराम किया, आज ललित मोदी पूरी दुनिया में घूम रहे हैं: खड़गे।  

- पत्‍नी का इलाज ललित मोदी की प्राथमिकता नहीं थी: खड़गे।  

- ललित से सुषमा के 20 साल से रिश्‍ते हैं, मानवीय आधार पर टैक्‍स चोरों की मदद की: खड़गे।   

- सुषमा स्‍वराज ने ललित मोदी की सिफारिश की: खड़गे।   

- इस मामले में सभी आरोपों पर पीएम मोदी जवाब दें, हमने पीएम से सात सवाल पूछे हैं: खड़गे।

- लोकसभा में ललित मोदी मुद्दे पर चर्चा करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ललितगेट मामले में सरकार सुप्रीम कोर्ट क्‍यों नहीं गई। 

Latest India News