नई दिल्ली: एम. करुणानिधि को दफनाने के लिए चेन्नई के मरीना बीच पर जगह देने से अन्नाद्रमुक सरकार के इनकार के बाद उत्पन्न विवाद के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज रात कहा कि द्रमुक प्रमुख भी दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता की तरह ही वहां जगह पाने के हकदार हैं। गांधी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि दुख की इस घड़ी में तमिलनाडु के मौजूदा नेता ‘‘उदारता’’ का परिचय देंगे।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘जयललिता जी की भांति ही कलैनार भी तमिल जनता की आवाज थे। उस आवाज को मरीना बीच पर जगह पाने का हक है। मुझे विश्वास है कि तमिलनाडु के मौजूदा नेता दुख की इस घड़ी में उदारता का परिचय देंगे।’’
मरीना बीच पर करुणानिधि को दफनाने के लिए सरकार द्वारा जगह नहीं दिए जाने से उत्पन्न विवाद के बाद गांधी ने यह ट्वीट किया।
गौरतलब है कि द्रमुक इस मामले को लेकर सरकार के खिलाफ मद्रास उच्च न्यायालय चली गई है।
Latest India News