A
Hindi News भारत राजनीति किसानों ने झटका देकर सरकार को सीधे रास्ते पर ला दिया है: शिवसेना

किसानों ने झटका देकर सरकार को सीधे रास्ते पर ला दिया है: शिवसेना

शिवसेना ने किसानों के मुंबई मार्च को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के मुंह पर ‘तमाचा’ बताते हुए मंगलवार को कहा कि...

Last chance for govt to fulfil its promises to farmers, says Shiv Sena | PTI Photo- India TV Hindi Last chance for govt to fulfil its promises to farmers, says Shiv Sena | PTI Photo

मुंबई: शिवसेना ने किसानों के मुंबई मार्च को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के मुंह पर ‘तमाचा’ बताते हुए मंगलवार को कहा कि किसानों ने महाराष्ट्र सरकार को उनसे किए अपने वादे पूरे करने का अंतिम मौका दिया है। विपक्ष और गठबंधन सहयोगी शिवसेना की कटु आलोचना झेल रही राज्य सरकार ने आंदोलनरत किसानों की मांगें सोमवार को स्वीकार कर ली थीं। इनमें जंगल भूमि पर कृषि करने का अधिकार भी शामिल है। सरकार से आश्वासन मिलने के बाद किसानों ने अपना आंदोलन वापस ले लिया था।

शिवसेना ने अपने पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में लिखा है, ‘किसानों की ओर से मिले इस झटके ने सरकार को सीधे रास्ते पर ला दिया है। उसके पास आंदोलनकारियों की मांग मानने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।’ देवेन्द्र फडणवीस सरकार पर तंज कसते हुए शिवसेना ने कहा, ‘किसानों के मुद्दों पर कुंडली मार कर बैठे सरकार के लोग अचानक संवेदनशील हो गए हैं। जो अभी तक किसानों का गुस्सा महसूस नहीं सकते थे, वे उनकी मांगों पर सकारात्मक रुख अपनाने लगे हैं।’ बीजेपी के नेतृत्व वाली फडणवीस सरकार पर निशाना साधते हुए शिवसेना ने कहा कि जो लोग छत्रपति शिवाजी का नाम लेकर सत्ता में आए थे, उन्होंने पिछले साढ़े तीन वर्षों में सिर्फ घोषणाएं की हैं और लोगों को न्याय के लिए सैकड़ों किलोमीटर चलने पर मजबूर किया है।

संपादकीय में लिखा गया है, ‘किसानों के आंदोलन का प्रभाव इतना मजबूत था कि सरकार को उन्हें लिखित में देना पड़ा कि उनकी सभी मांगें मानी जाती हैं। सरकार अपने चेहरे पर किसानों का यह तमाचा हमेशा याद रखेगी, और भविष्य में कोई भी श्रमिकों के जीवन से खेलने की हिम्मत नहीं करेगा।’ महाराष्ट्र और केंद्र सरकार में बीजेपी की गठबंधन सहयोगी शिवसेना ने कहा, ‘किसानों की ओर से सरकार को मिला यह अंतिम अवसर था। उसे किसानों के दिए गए लिखित आश्वासनों को पूरा करना ही होगा।’

Latest India News