A
Hindi News भारत राजनीति आरक्षण खत्म करने के लिए भागवत को 'भारत रत्न' दें: लालू यादव

आरक्षण खत्म करने के लिए भागवत को 'भारत रत्न' दें: लालू यादव

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत के आरक्षण समीक्षा संबंधी बयान को लेकर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।

'आरक्षण खत्म करने के...- India TV Hindi 'आरक्षण खत्म करने के लिए भागवत को 'भारत रत्न' दें'

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत के आरक्षण समीक्षा संबंधी बयान को लेकर एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि मोदी को आरक्षण खत्म करने के लिए भागवत को 'भारत रत्न' देना चाहिए। लालू ने ट्विटर पर लिखा, "मोदी आरक्षण खत्म करने के लिए भागवत को 'भारत रत्न' दें।"

उन्होंने लिखा, "ये मुझे फांसी पर चढ़ा दें, लेकिन मैं चुप नहीं रहूंगा और पिछड़ों, दलितों व गरीबों की लड़ाई लड़ता रहूंगा।"

पूर्व मुख्यमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए लिखा, "मोदी संयुक्त राष्ट्र (UN) जाकर आवेदन दें, लेकिन मैं गरीबों की लड़ाई लड़ते-लड़ते, आरक्षण बढ़वा कर, जातीय जनगणना के आकड़े प्रकाशित करवाकर ही दम लूंगा।"

उल्लेखनीय है कि RJD प्रमुख इन दिनों सोशल वेबसाइट पर सक्रिय हैं और इसके माध्यम से विपक्षियों पर लगातार हमला बोल रहे हैं।

Latest India News