नई दिल्ली: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने आज ट्विटर के जरिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के जुबानी हमले पर पलटवार किया। लालू ने ट्वीट पर तल्ख टिप्पणी करते हुए अमित शाह को नरभक्षी और तड़ीपार तक बता दिया। आपको बता दें कि बीते दिन अमित शाह ने बेगूसराय में रैली के दौरान कहा था कि बिहार को लोग चारा चोर वाले के नाम से जानते हैं। गौरतलब है कि भाजपा अध्यक्ष बिहार में चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में राजधानी पटना में डेरा जमा चुके हैं।
अमित शाह ने कहा था कि बिहार चारा चोर वाले लालू के नाम से बदनाम है, इस पर पलटवार करते हुए लालू ने ट्वीट किया, “एक नरभक्षी और तड़ीपार बिहार को सदाचार न सिखाए। पहले स्वयं के कुकर्म और खुद पर लगी सारी धाराओं के बार में चिल्ला चिल्ला कर लोगों को बताए।” लालू ने तल्ख टिप्पणी कहते हुए अमित शाह से यह भी पूछा कि वो बताएं कि जातिगत जनगणना की रिपोर्ट कब जारी की जाएगी यह भी बताया जाए।
साथ ही लालू ने कहा कि शाह यह भी बताएं कि वो एससी-एसटी और पिछड़ों के अनुसार आरक्षण की उनकी मांग का समर्थन करते हैं या नहीं। लालू यहीं नहीं रुके उन्होंने यह भी लिखा कि बीजेपी की इतनी औकात नहीं है कि हमारे आरक्षण पर पुर्नविचार करे। गौरतलब है कि बिहार में 12 अक्टूबर से 5 नवंबर तक पांच चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। लालू इस बार महागठबंधन के साथ अपना प्रतिष्ठा को वापस पाने की जद्दोजहद कर रह हैं।
Latest India News