पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि अगर वे उन्हें फांसी पर लटकाने का फैसला भी कर लें तो भी वह पिछड़ों, दलितों और गरीबों के लिए संघर्ष में चुप नहीं बैठेंगे। राघोपुर में रविवार को पिछड़ी और अगड़ी जातियों के संदर्भ में लालू द्वारा की गई टिप्पणी पर चुनाव आयोग द्वारा संज्ञान लिये जाने के एक दिन बाद पूर्व रेल मंत्री ने माइक्रो ब्लागिंग साइट ट्विटर पर लिखा है मोदी आरक्षण खत्म करने के लिए भागवत को भारत रत्न दें लेकिन पिछड़ों, दलितों, गरीबों की लड़ाई के लिए चाहे मुझे ये लोग फांसी दें, चुप नहीं बैठूंगा।
राजद प्रमुख ने अन्य ट्वीट में कहा कि मोदी अगर संयुक्त राष्ट्र में उनके खिलाफ याचिका दायर कर दें, तो भी वह आरक्षण कोटा बढ़वा कर और जाति आधारित जनगणना प्रकाशित करवा कर ही दम लेंगे। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की कथित जातिवादी टिप्पणी चुनाव आयोग के जांच के घेरे में आ गयी है जो उन्होंने रविवार को राघोपुर में अपने पुत्र तेजस्वी यादव के लिए प्रचार करने के दौरान की थी। गौरतलब है कि बिहार में पांच चरण में (12 अक्टूबर से 5 नवंबर) चुनाव होने हैं। इस बार के चुनाव में सीधी लड़ाई कांग्रेस, आरजेडी और जदयू के महागठबंधन के साथ भाजपा, रालोसपा और लोजपा के गठबंधन वाले एनडीए से है।
Latest India News