A
Hindi News भारत राजनीति लालू ने शायराना अंदाज में विरोधियों पर साधा निशाना, JDU ने किया करारा पलटवार

लालू ने शायराना अंदाज में विरोधियों पर साधा निशाना, JDU ने किया करारा पलटवार

चारा घोटाले के कई मामले में सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बुधवार को अपने विरोधियों पर निशाना साधा और कहा कि उनको गिराने वाले बार-बार गिरे हैं।

<p>lalu prasad yadav tweet</p>- India TV Hindi lalu prasad yadav tweet

पटना: चारा घोटाले के कई मामले में सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बुधवार को अपने विरोधियों पर निशाना साधा और कहा कि उनको गिराने वाले बार-बार गिरे हैं। राजद अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद ने बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल पर शायराना अंदाज में लिखा, "न मैं गिरा न मेरे हौसलों के मीनार गिरे, मगर मुझे गिराने में कई लोग बार-बार गिरे।"

इसी ट्वीट में लालू ने आगे लिखा, "मुद्दई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है, वही होता है जो मंजूरे 'जनता' होता है।"

लालू ने इस ट्वीट में एक 'कॉर्टून तस्वीर' भी पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने यह दिखाने की कोशिश की कि उन्हें विभिन्न जांच एजेंसियों के माध्यम से परेशान किया जा रहा है।

लालू के इस ट्वीट के बाद सत्ताधारी जनता दल (युनाइटेड) ने भी पलटवार करते हुए इसे 'मंजूरे जनता' बताया है। जद (यू) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा, "जनता ही ने चाहा है कि जिसने खुद को 'गरीबों के मसीहा' बताकर अकूत संपत्ति अर्जित कर ली थी, आज होटवार जेल के कैदी नंबर 3351 हैं।"

उन्होंने आगे कहा, "श्रम कर के तो कुछ कमाए नहीं, अब तो 'शर्म' कीजिए। जनता आपकी हकीकत जान चुकी है। ये सब मंजूरे 'जनता' ही है।"

गौरतलब है कि चर्चित चारा घोटाले के कई मामलों में लालू रांची की होटवार जेल में बंद हैं। बीमार होने के कारण इन दिनों उनका इलाज रिम्स में चल रहा है।

Latest India News