A
Hindi News भारत राजनीति लालू के बेटों की संपत्ति पर उठा सवाल, छोटी उम्र में कमाए करोड़ों!

लालू के बेटों की संपत्ति पर उठा सवाल, छोटी उम्र में कमाए करोड़ों!

नई दिल्ली: खुद को गरीब घर का बताने वाले लालू यादव के दोनों पुत्र तेजस्वी और तेज प्रताप ज्यादा पढ़े लिखे तो नहीं है लेकिन हैं करोड़पति। खुद को बिजनेसमैन और समाजसेवी बताने वाले तेज

तेजस्वी की संपत्ति

तेजस्वी ने 2014-15 के सालाना आयकर रिटर्न में 5,08,019 की इनकम बताई है। उनके पास 1 करोड़ 9 लाख 50 हजार की संपत्ति है। करीब 18 लाख रुपए बैंक में डिपोजिट हैं। करीब साढ़े पांच लाख का शेयर खरीद रखा है। इसके अलावा उन्होंने 34 लाख रुपए का लोन भी ले रखा है।

तेजस्वी ने एफिडेविट में खुद को पेशे से सोशल एक्टिविस्ट और बिजनेसमैन बताया है। अलग-अलग बैंको में सात बैंक अकाउंट में उनके पास कुल 17 लाख 90 हजार 722 रुपए जमा है।

इसी तरह फुलवारी शरीफ और दानापुर में 11 जगहों पर उनकी पैतृक जमीन में उनका हिस्सा है। हिस्से की जमीन का अनुमानित मूल्य 91 लाख 52 हजार बताया गया है।

इसके अलावा 5 लाख 38 हजार 100 रुपए का शेयर खरीद रखा है। उनके पास सौ ग्राम सोना है, जिसका अनुमानित मूल्य 2 लाख 60 हजार बताया गया है।

वे लैपटाप यूज करते है उसका मूल्य उन्होंने 85 हजार बताया है।

Latest India News