पटना : गठबंधन तैयार करने की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की कोशिशों पर चुटकी लेते हुए भाजपा ने मंगलवार को आरोप लगाया कि दोनों नेता ‘एक दूसरे को दगा देने का इंतजार’ कर रहे हैं और उनका एक साथ आना कुछ और नहीं, बल्कि भगवा पार्टी से उनके डर का नतीजा है।
वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पत्रकारों से कहा, ‘दोनों विलय और गठबंधन के बारे में एक दूसरे से बड़ी मीठी मीठी बातें करते हैं, लेकिन अपने हाथों में खंजर रखे हैं। दोनों वास्तव में एक-दूसरे की पीठ में खंजर भोंकने के लिए तैयार हैं। वे बस एक दूसरे को दगा देने का इंतजार कर रहे हैं।’
मोदी ने कहा, ‘गठबंधन की उनकी कोशिशें कुछ नहीं, बस अपने विपक्ष (भाजपा) से उनके डर का परिणाम है। वे हमसे डरे हैं, इसलिए एकसाथ आ रहे हैं।’ भाजपा नेता ने कहा कि एक दूसरे के प्रति कुमार और प्रसाद में इतना अविश्वास है कि ‘कुमार ने गठबंधन के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों से बातचीत शुरू कर दी।’
मोदी ने कहा, ‘कुमार अब बसपा नेता मायावती से बातें कर रहे हैं। चाहे भाकपा, माकपा, भाकपा :माले: या कांग्रेस हो, उन्हें किसी भी पार्टी से बातें करने दें। जनता राज्य में सरकार परिवर्तन के लिए अब दिमाग बना चुकी है।’
Latest India News