A
Hindi News भारत राजनीति लालजी टंडन ने बिहार राज्यपाल पद की शपथ ली

लालजी टंडन ने बिहार राज्यपाल पद की शपथ ली

इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी सहित कई अन्य नेता मौजूद थे। इस समारोह में टंडन की पत्नी कृष्णा टंडन और उनके बेटे और उत्तर प्रदेश के मंत्री आशुतोष टंडन भी मौजूद रहे।

लालजी टंडन ने बिहार राज्यपाल पद की शपथ ली- India TV Hindi लालजी टंडन ने बिहार राज्यपाल पद की शपथ ली

पटना: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रहे लालजी टंडन ने गुरुवार को बिहार के 39वें राज्यपाल के तौर पर शपथ ली। बिहार के राजभवन स्थित राजेंद्र मंडप में आयोजित समारोह में पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश मुकेश भाई शाह ने टंडन को बिहार के राज्यपाल पद की शपथ दिलाई।

इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी सहित कई अन्य नेता मौजूद थे। इस समारोह में टंडन की पत्नी कृष्णा टंडन और उनके बेटे और उत्तर प्रदेश के मंत्री आशुतोष टंडन भी मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के करीबी माने जाने वाले लालजी टंडन बुधवार शाम पटना पहुंचे थे। पटना हवाईअड्डे पर उनका स्वागत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत अन्य मंत्रियों ने किया था। गौरतलब है कि बिहार के राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक को जम्मू एवं कश्मीर का नया राज्यपाल बनाया गया है।

Latest India News