A
Hindi News भारत राजनीति मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की तबियत नाजुक, इलेक्टिव वेंटीलेटर सपोर्ट पर

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की तबियत नाजुक, इलेक्टिव वेंटीलेटर सपोर्ट पर

मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत नाजुक परन्तु स्थिर है। वह अब भी वेंटिलेंटर पर हैं।

Lalji Tandon put on support system, condition ‘serious but under control’: Hospital- India TV Hindi Image Source : PTI Lalji Tandon put on support system, condition ‘serious but under control’: Hospital

लखनऊ: मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत नाजुक परन्तु स्थिर है। वह अब भी वेंटिलेंटर पर हैं। मेंदाता अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर ने बताया, ''उन्हें वेंटिलेंटर पर रखा गया है, उनकी हालत नाजुक लेकिन नियंत्रण में है। हम सब प्रार्थना कर रहे है कि वह जल्द ठीक हो जायें। विशेषज्ञ डाक्टरों की एक टीम लगातार उनकी स्थिति पर नजर रखे हुये हैं ''

85 वर्षीय टंडन को गत 11 जून की सुबह सांस की दिक्कत, मूत्र संबंधी परेशानी और बुखार की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को अस्पताल जाकर टंडन के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी।

डॉक्टरों ने शनिवार को पहले जांच में यूरेनरी ट्रैक्ट में इंफेक्शन पाया। इसके बाद रात में ही लीवर जांच का फैसला लिया। इसमें बारीकी से देखने के लिए सीटी गाइडेड प्रोसीजर किया गया। इसके बाद पेट के ओमेंटम से रक्तस्राव होने लगा। यह रक्त पेट में इकट्ठा हो रहा था, जो कि घातक हो सकता था। लिहाजा, डॉक्टरों ने तुरंत ऑपरेशन का फैसला किया। ऑपरेशन कर ब्लीडिंग बंद की गई। इसके बाद से उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

Latest India News